Samsung AKG Y100, Y500, N200, N700NC हेडफोन हुए लॉन्च
- Giridih City Updates
- Sep 25, 2019
- 2 min read

कल Samsung India ने भारत में चार नए वायरलेस AKG हेडफोन और इयरफोन Y100, Y500, N200 और N700NC M2 लॉन्च किये है। और ये सभी हैडफ़ोन मॉडल ई-स्टोर, एक्सक्लूसिव आउटलेट और सभी टॉप रिटेलर्स के द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। और जल्द ही कम्पनी इसे अपने ऑनलाइन पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।
अगर कीमत की बात की जाये तो, AKG Y100 की कीमत 6,699 रुपये होगी। AKG N200 और AKG Y500 की कीमत 9,999 रुपये होगी और AKG N700NC M2 26,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung इंडिया, डायरेक्टर , मोबाइल बिजनेस, आदित्य बब्बर, ने एक स्टेटमेंट में कहा कि “ये प्रोडक्ट Samsung के ‘DoWhatYouCan’t’ फिलोसॉफी को समाविष्ट करते है।
क्योकि हैडफ़ोन उपभोक्ताओं को उसी तरह म्यूजिक अनुभव प्रदान करते हैं जैसे कि आर्टिस्ट का इरादा होता है। और उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि AKG हेडफ़ोन उनके उपयोगकर्ताओं को भी बहुत पसंद आने वाले है।
ध्यान दे, AKG N700NC M2 फ्लैगशिप हेडफोन है और यह एक पॉवरफुल बैटरी के साथ आएगा। जो लम्बे समय तक चलेगी। जो आपको ब्लूटूथ और नॉइस कैंसलेशन के साथ 23 घंटे का प्लेबैक प्रदान करता है।
अब बात करते है AKG Y500 की। AKG Y500 एक ऑन-ईयर वायरलेस हेडफोन है। जो हेडफोन को उतारते समय उपयोगकर्ता को स्वचालित रूप से म्यूजिक को रोकने के लिए पांच कलर ऑप्शन और प्ले / पॉज ऑटोमेशन के साथ आता है। जबकि AKG Y100 एक नेक-बैंड टाइप ईयरफोन है।
AKG N200 एक इन-ईयर एथलेबिक इयरफ़ोन है। जो उपयोगकर्ताओं को आठ घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करता है। और साथ ही इसमें एक फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। जिससे कि आप इसे केवल 10 मिनट चार्ज करके एक घंटे तक उसे कर सकते है।
जल्दी ही कम्पनी ये हैडफ़ोन बिक्री के लिए ऊपर बताये गए प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध करा देगी। फिर देखते है लोगो को ये हेडफोन्स कितने पसंद आते है।
Comentarios