Reliance Jio Dhan Dhana Dhan Offer – अगले 84 दिनों तक Free
- Giridih City Updates
- Apr 12, 2017
- 4 min read
Reliance Jio Dhan Dhana Dhan Offer: Jio अपने लाखों users के लिए हर बार कुछ ना कुछ नया ऑफर ले कर आते रहता है जिससे उनके users को बहुत फायेदा होता है और साथ ही साथ Jio के users भी बढ़ते ही जा रहे हैं. एक बार फिर से Reliance Jio के मालीक Mukesh Ambani जी ने उनके customers को खुश करने का एक मौका दिया है. उन्होंने आज एक और नए और जबरदस्त ऑफर का ऐलान किया है जिससे jio के prime members और non-prime members दोनों को फायेदा होने वाला है, उस नए ऑफर का नाम है “Dhan Dhana Dhan”.
इस नए ऑफर में आपको क्या क्या मिलने वाला है और इस ऑफर का लाभ आप कब और कितने दिनों तक उठा सकते हैं इन सभी चीजों के बारे में मै आज आपको बताने वाली हूँ.
Reliance Jio Dhan Dhana Dhan Offer की पूरी जानकारी हिंदी में
Reliance Jio का इस साल का Happy New Year Offer मार्च 31 को ख़तम हो जाने वाला था जिसमे लाखों लोगों ने free voice calling, free roaming और 1 GB data प्रतिदिन के हिसाब से इस्तेमाल किया. लेकिन अम्बानी जी अपने users को निराश नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने prime membership का एक नया scheme शुरू किया था जिसके अंतरगर्त लोगों को नए plans का फायेदा उठाने का मौका मिलेगा.
मार्च 31 की शाम को उन्होंने एक और नया scheme launch किया जिसका नाम jio summer surprise ऑफर है और उसके साथ साथ prime membership की तारीख को भी और 15 दिन के लिए बढ़ा दिया ताकि जो लोग prime के member नहीं बन सके थे उनको इस scheme को पाने के लिए और 15 दिन का वक़्त मिल जायेगा. Jio के summer surprise offer में 303 या फिर उसके ऊपर का शुल्क का recharge करने से अगले तीन महीने तक Happy new year ऑफर में मिलने वाले सारी services का फिर से लाभ उठाने का मौका मिलेगा.
लेकिन TRAI(Telecom Regulatory Authority of India) सरकार ने jio के इस नए ऑफर को बंद करने का आदेश दिया और अम्बानी जी से कहा की वो इस तरह लोगों को मुफ्त में इतने दिनों के लिए data और voice calling नहीं दे सकते हैं ये उनके कानून के खिलाफ है. अम्बानी जी को TRAI की बात माननी पड़ी और जो ऑफर पाने की सीमा को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था उसे घटा कर 8 अप्रैल कर दिया गया. 8 अप्रैल के बाद prime membership की scheme और summer surprise ऑफर की scheme दोनों बंद कर दिया गया है.
आज यानि की 11 अप्रैल को अम्बानी जी ने एक और नया ऑफर launch किया जिसका नाम Dhan Dhana Dhan है. ये ऑफर उनलोगों के लिए है जो prime membership तो ले लिए हैं मगर उन्होंने summer surprise का ऑफर पाने के लिए recharge नहीं करवा पाये और ये उनलोगों के लिए भी है जिन्होंने ना ही prime membership लिया है और ना ही summer surprise ऑफर के लिए recharge करवाया है.
Dhan Dhana Dhan Tariff Plans

1# For Prime Members
इस नए ऑफर में फिर से users को तिन महीने के लिए free में सभी services पाने का मौका दिया जा रहा है. इस ऑफर में jio के prime subscribers को 84 दिन के लिए 84 GB का internet data मिलेगा वो भी सिर्फ 309 रुपये का recharge करवाने पर और 168 GB का data 84 दिन के लिए मिल रहा है 509 रुपये का recharge करवाने पर. यानि की अगर prime membership लेने वाले users 309 या फिर 509 का recharge करवाते हैं तो उन्हें तिन महीने के लिए free voice calling, sms, और internet data मिल जायेगा, है ना कमाल का ऑफर.
जो लोग prime member का subscription और summer surprise ऑफर दोनों का recharge करवा चुके हैं उनके लिए ये plan नहीं है, उन्हें वो सभी services 118 दिनों के लिए मिलेगा यानि की 16 अप्रैल से लेकर 16 जुलाई तक आपको summer surprise ऑफर का फायेदा मिलेगा और 16 जुलाई के बाद से 303 रुपये का recharge जो आप ने करवाया है उसका plan शुरू हो जायेगा. जिसका मतलब है की आपको अगला recharge 16 अगस्त के बाद करवाना होगा.
2# For Non-Prime Members and New Users
ये ऑफर jio के non prime members और नए users के लिए भी है जिन्होंने अभी तक jio sim नहीं लिया है और लेने का सोच रहे हैं. इस नए ऑफर का लाभ उठाने के लिए उन्हें 408 और 608 रुपये का recharge करवाना होगा. 408 रुपये का recharge करवाने पर 84 GB data 84 दिन के लिए मिलेगा और 608 रुपये का recharge करवाने पर 168 GB data 84 दिन के लिए मिलेगा.
Dhan Dhana Dhan ऑफर को पाने के लिए आप आज से ही 309 या फिर उससे ऊपर का recharge करवा सकते हैं जो 15 अप्रैल के बाद से शुरू हो जायेगा. सबसे जरुरी बात इस ऑफर की ये है की आप ये नए plans का recharge सिर्फ एक बार ही करवा सकते हैं यानि की अगर आप सोच रहे हैं की 309 का recharge करवा कर तिन महीने के बाद फिर से इस plan का recharge करवा लेंगे तो ऐसा आप नहीं करवा पाएंगे. खैर वो तो तिन महीने के बाद की बात है तब तक के लिए अगर आपको ये ऑफर चाहिये तो जल्दी से recharge करवा लीजिये.
ये थी Reliance jio Dhan Dhana Dhan Offer की जानकारी हिंदी में, ये नया ऑफर jio के customers को खुश करने के लिए और उन्हें सारी सेवाएं प्रदान करने के लिए है. तो दोस्तों अगर आपको summer surprise का ऑफर पाने का मौका नहीं मिला तो निराश मत होइए और इस नए ऑफर को बिना देर किये जल्दी से recharge कर लीजिये और अगले तिन महीनो के लिए jio के offers का मज़े उड़ाइए. इस लेख से जुड़े कोई सवाल हों तो निचे comment कर पूछ सकते हैं आपकी सहायता करने में मुझे खुसी होगी.
Comments