top of page

Realme XT के साथ, Realme Buds Wireless और 10,000 mAh Power bank हो सकता है लांच

Realme Buds Wireless Hindi

Realme शुक्रवार को, यानी कि 13 सितम्बर को Realme XT को लॉन्च करने वाली है। Realme XT एक वायरलेस इयरफोन है जिसे एमेजॉन स्पेशल इंडिया में 2000 कि कीमत में बेचा जायेगा। साथ ही इस बात के संकेत भी मिले हैं कि कुछ दिनों बाद कंपनी अपना पावर बैंक भी लॉन्च करे।

इस बात खबर की पुष्टि हो चुकी है कि रियलमी कल, यानी कि 13 सितम्बर को अपना पहला वायरलेस इयरफोन Realme XT लॉन्च कर देगी लेकिन इसके साथ ही Realme India के CEO माधव शेठ ने इशारा किया है कि कंपनी कुछ दिनों बाद अपने नये 10,000mAh Realme Power Bank भी लॉन्च कर सकती है.

जिसे कुछ दिनों पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा टिपस्टर इशान अग्रवाल ने इस बात का खुलासा किया कि Realme उसी दिन भारत में भी नए Realme Buds Wireless इयरफ़ोन लॉन्च करेगी।

शुरआत Realme Buds Wireless के साथ करते हैं। आपको बता दें कि ये भारत में कंपनी का पहला वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन होगा। आगे ईशान अग्रवाल जी कहते हैं कि, “2000 रूपए के इस ब्लूटूथ ईरफ़ोन को भारत में एमेजॉन इंडिया स्पेशल के रूप में लॉन्च किया जाएगा।” आपको जानकर ख़ुशी होगी कि नॉर्वेजियन के मशहूर डीजे एलन वॉकर के साथ इसे ट्यून किया गया है।

टिपस्टर ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को पोस्ट करके इसके डिज़ाइन का खुलासा किया है। ये इयरफोन रबर नेकबैंड के साथ पिले रंग के तारों में होगा जिसके सिरे पर ब्रांड नेम होगा।

इसमें winged tips भी दिया गया है कि इसे पहनना आसान होगा। Realme Buds Wireless का मुकाबला सीधे Xiaomi’s Mi Neckband Bluetooth earphones से है जिसकी कीमत 1,599 रुपये है।

इसके साथ ही Realme Power Bank पीले, लाल और काले जैसे विभिन्न रंगों में आएगा। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है और 18W पर दो-तरफा फास्ट चार्जिंग का समर्थन करता है जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,000 रुपये तक हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.

Comentarios


bottom of page