top of page

Realme 5 Pro की Geekbench Benchmark ने बताया की इसमें देखने को मिल सकता है Snapdragon 710 SoC और 8GB

Realme 5 Pro Geekbench Benchmark Hindi

Realme 5 और Realme 5 Pro, ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 20 को लॉन्च होने वाले है। आपको बता दें कि Realme का ये स्मार्टफोन Snapdragon 710 SoC का होगा और इसकी 8GB RAM होगी। इसके साथ ही इसमें आपको 48 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा।

क्यूंकि Realme 5 सीरीज़ का Realme 5 Pro Smartphone लॉन्च में अब ज्यादा दिन बाकि नहीं रह गए है। इसलिए Geekbench नामक एक वेबसाइट में इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे पता चला है।

जो Geekbench के बारे नहीं जानते, उन्हें बता दे कि ये एक बेंचमार्किंग वेबसाइट है जो स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से स्कोर देकर उनकी परफॉर्मेंस को जज करती है। इसी वेबसाइट के माध्यम से Realme के दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।

गीकबेंच सूची के मुताबिक, Realme 5 Pro 8GB रैम का होगा और Snapdragon 710 SoC शामिल होगा। ऐसा माना है कि इस डिवाइस का मॉडल नंबर RMX1971 होगा। ये Android 9 Pie बेस्ड Color OS में शामिल होगा।PerformanceOcta core (2.3 GHz, Dual Core + 1.7 GHz, Hexa Core)Snapdragon 7126 GB RAMDisplay6.53 inches (16.59 cm)1080×2340 px, 395 PPIAMOLEDCamera48 + 8 + 5 + 2 MP Quad Primary CamerasLED Flash16 MP Front CameraBattery5000 mAhVOOC Charging 3.0USB Type-C port

इस सूची में Realme 5 को स्कोर भी दिया गया है जिसमें इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1,143 स्कोर दिया गया है और मल्टि-कोर टेस्ट में 4,618 स्कोर दिया गया है। वैसे ये सारी जानकारियां कितनी सही है? इस बात की पुष्टि 20 अगस्त को होगी।

वैसे Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन का कंपनी के साथ-साथ Flipkart भी जोर-शोर से प्रचार कर रही है। हाल ही में आये एक टीज के अनुसार Realme 5 में 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी होगी वहीं Realme 5 Pro कि बैटरी की कैपेसिटी क्या होगी ये तो नहीं पता लेकिन वो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग वाला होगा, ऐसा Realme का दावा है।

कंपनी ने कुछ दिन पहले एक टीज जारी किया था जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि Realme 5 Pro में 48-मेगापिक्सल वाला प्राइमरी कैमरा, क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ होगा। इस 48-मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाले कैमरा में Sony IMX 586 सेंसर होगा।

इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही भारत में Realme Buds 2.0 इयरफोन भी लॉन्च करने वाली है। चूँकि यह mobile के launch होने में अब ओर ज्यादा समय नहीं रह गया है, बाकि के specs की जानकारी के लिए हमें इसके launch का wait करना होगा.

Comments


bottom of page