Prati Roju Pandage Telugu Movie Leaked Online By Tamilrockers
- Giridih City Updates
- Dec 20, 2019
- 2 min read
फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Tollywood की Family फिल्म “Prati Roju Pandage” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Raashi Khanna, Sathyaraj और Sai Dharam Tej वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Prati Roju Pandage Movie Download Leaked Online In HD Quality

Prati Roju Pandage (अनुवाद करने में ये होता है प्रत्येक दिन एक त्यौहार है) यह एक 2019 Telugu comedy drama film है जिसे की लिखा और direct किया गया है Maruthi Dasari के द्वारा. इस film को produce किया है Bunny Vas के द्वारा वो भी UV Creations और GA2 Pictures के अंतर्गत. इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है Sai Dharam Tej, Rashi Khanna, Sathyaraj और Rao Ramesh ने.
इस फिल्म की technical crew में शमिल हैं Jayakumar जो की Camera मुख्य हैं, S. Thaman ने फिल्म में Music composing करी है और Kotagiri Venkateswara Rao ने editing duties को handle किया है. इसकी regular filming शुरू हुई थी July के प्रारंभिक दिनों में वो भी Hyderabad पर. वहीँ production ने बीच में Rajamundry shift किया था गाँव के कुछ scenes की shooting करने के लिए September 2019 में. इस film को 20 December 2019 को देशभर में release कर दिया गया है.
वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 50 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. इससे पहले भी काफी सारे movies जैसे की Avane Srimannarayana, 90 ML, Venky Mama, Aswamedham, Mr Majnu इत्यादि को भी leak किये जा चुके हैं.MoviePrati Roju PandageArtistsRaashi Khanna | Sathyaraj | Sai Dharam TejDirectorMaruthi DasariMovie TypeDrama | Family
ये Prati Roju Pandage film को UV Creations और GA2 Pictures Productions के banner में बनाया गया है. वहीँ Maruthi Dasari ने इस फिल्म को direct किया है. वहीँ इस film के दुसरे actors और actress में शामिल हैं Raashi Khanna, Sathyaraj वो भी Sai Dharam Tej के साथ आप अभिनय करते हुए देख पाएंगे.
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने बहुत से Famous Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.
Comments