Pati Patni Aur Woh Hindi Full Movie Leaked Online by TamilRockers
- Giridih City Updates
- Dec 4, 2019
- 2 min read
फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की Comedy फिल्म “Pati Patni Aur Woh” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Kartik Aaryan और Bhumi Pednekar वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Pati Patni Aur Woh Movie Download Leaked Online in HD Quality

Pati Patni Aur Woh (जिसे की अंग्रेजी में कहा जाता है, The husband, the wife and the mistress) एक भारतीय Hindi-language romantic comedy film है जिसे की direct किया गया है Mudassar Aziz के द्वारा. वहीँ इस फिल्म को produce किया गया है Renu Ravi Chopra जी के द्वारा. असल में यह film remake है सन 1978 की उसी नाम की एक फिल्म की.
इस फिल्म के मुख्य किरदार में शामिल हैं Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar और Ananya Panday, वहीँ उनके साथ सहकर्मी के रूप में रोल निभाया है Rajesh Sharma और Aparshakti Khurana. इस फिल्म की Principal photography शुरू हुई 4 February 2019 से और वहीँ इस फिल्म को theatrically release किया गया 6 December 2019 को पुरे भारत में. बाद में इस फिल्म को TamilRockers के द्वारा leak भी कर दिया गया.
16 October को इस फिल्म के निर्माताओं ने दो theatrical posters को release किया था, जिसमें उन्होंने film की theme को दर्शाया था. वहीँ बाद में फिल्म की release date को भी announce कर दिया गया जो की थी 6 December 2019. इस फिल्म की trailer को release किया गया 4 November 2019 को वो भी T-Series के द्वारा.
फिल्म की music को compose किया है Tanishk Bagchi, Rochak Kohli, Sachet–Parampara, Tony Kakkar और Lijo George – DJ Chetas ने, वहीँ इसकी lyrics को लिखी गयी है Kumaar के द्वारा, Mellow D, Tony Kakkar, Tanishk Bagchi, Navi Ferozpurwala और Shabbir Ahmed ने भी इसमें अपना काफी योगदान प्रदान किया है.MoviePati Patni Aur WohArtistsKartik Aaryan | Bhumi Pednekar | Ananya Panday | Rajesh SharmaDirectorMudassar AzizMovie TypeComedy | Drama
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने काफी सारी Hit Movies को Leak करने में सक्षम रह चूका है और उन्हें अपना शिकार बनाया था. जिनमें शामिल हैं कुछ Popular Movies जैसे की Dabangg 3, Sab Kushal Mangal, Mardaani 2, The Body, Good Newwz इत्यादि. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.
Comments