top of page

Pagalpanti Hindi Full Movie Leaked Online by Tamilrockers

तमाम कोशिशों के वाबजूद भी एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काम कर दिया है जिसके लिए वो इतने ज्यादा बदनाम हैं. हाल ही में release हुई Bollywood की Comedy फिल्म “Pagalpanti” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है.

वहीँ यह फिल्म Comedy Movies का बेहतर फिल्म होने वाला है. वहीँ फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Kriti Kharbanda, John Abraham और Ileana D’Cruz, वहीँ उनका साथ दे रही हैं Anil Kapoor, Urvashi Rautela,Kriti Kharbanda, वो भी Supportive रोल में.

भारत सरकार के इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम बिलकुल भी नहीं छोड़ रहा है. इस site को कई बार block किया जा चूका है, लेकिन इसके admins इसे migrate कर नए domain में फिर से चालू कर देते हैं.

Pagalpanti Movie Download Leaked Online in HD Quality

Pagalpanti Movie Download leaked by tamilrockers

Pagalpanti HD download एक Bollywood comedy-drama फिल्म है जिसे की direct किया गया है Anees Bazmee के द्वारा. वहीँ इस फिल्म में आपको काफी बड़े सितारे एक साथ काम करते हुए दिखेंगे जिनमें शामिल हैं Anil Kapoor, John Abraham, Ileana D’Cruz, Arshad Warsi, Pulkit Samrat, Kriti Kharbanda और Urvashi Rautela.

वैसे तो Pagalpanti (जिसे अनुवाद करें english में तो होता है Madness) एक हिंदी भाषी action comedy film है. जिन लोगों को comedy बेहद पसदं है उन्हें जरुर से ये फिल्म काफी आनंद प्रदान करने वाला है.MoviePagalpantiArtistsKriti Kharbanda, John Abraham, Ileana D’CruzDirectorAnees BazmeeMovie TypeComedy | Action | Humour

इस movie को produce किया गया है Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Kumar Mangat Pathak और Abhishek Pathak जी के द्वारा. फिल्म की कहानी की बात करूँ तब ये पूरी तरह से आधारित है John Abraham द्वारा अभिनीत किरदार के इर्द गिर्द. जिसमें वो काफ़ी सारे comic misadventures से गुजरता है, वो भी अपने दोस्तों के साथ अपने ख़राब ill-luck के वजह से.

Ileana D’Cruz ने इसमें John Abraham की माशूका का रोल निभाया हुआ है जो की काबिले तारीफ है.’Pagalpanti’ से John की comedy दुनिया में वापसी जाहिर हो रहा है. चार सालों पहले ‘Welcome Back’ में John Abraham ने comedy film किया हुआ था जिसे की Anees Bazmi जी ने ही निर्देशित किया था.

वहीँ इस फिल्म की trailer और गानों को काफी अच्छा response मिला हुआ है audience के द्वारा. वहीँ ये film release हो चूका है है November 22 2019 को. और साथ में audience का बहुत ही अच्छा response भी देखने को मिला है इसे. लेकिन film के leak हो जाने के वजह से फिल्म makers को थोड़ी चिंता बढ़ गया है क्यूंकि इससे लोग Movie Theaters आना पसदं नहीं करेंगे जब उन्हें मुफ्त में घर बैठे ही देखने को मिल जा रहा है.

Tamilrockers इससे पहले भी बहुत से Movies और Series को leak कर चूका है अपने site पर. उन films में शामिल हैं Chhapaak, Sab Kushal Mangal, Dabangg 3, Mardaani 2, Motichoor Chaknachoor, Dream Girl, Joker, Pati Patni Aur Woh इत्यादि. वहीँ अब बारी Pagalpanti HD Movie Download की आ गयी है.

TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.

ये Pirated Movies Sites सच में सभी Movie Producers के गले का काँटा बनकर उभारें हैं. क्यूंकि इसमें उन्हें काफी ज्यादा business पर घाटा हो जाता है. इसलिए सरकार ने इनपर पूरी तरह से पाबन्दी लगायी हुई है. वहीँ भी हम चाहते हैं की आप इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.


Comentários


bottom of page