top of page

Oppo Reno 2 Quad Camera का डिज़ाइन आया सामने – इसमें मिल सकता है VOOC 3.0 Support

Oppo Reno 2 Quad Camera Hindi

Android लवर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही Oppo अपने Reno 2 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है और इसका डिज़ाइन भी सामने आ गया है जिसके मुताबिक Reno 2 में 20x zoom क्वाड कैमरा सेटअप होगा। ये फोन, हरा, नीला और सफ़ेद रंगों में उपलब्ध होगा।

Oppo ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Reno 2 के लॉन्च डेट के ऐलान साथ-साथ इसका डिज़ाइन का भी खुलासा कर दिया है। डिज़ाइन के साथ फ़ोन्स के अन्य स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं। जिसके मुताबिक Reno 2 में हमें 20x तक zoom करने की क्षमता रखने वाला क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा और ये VOOC 3.0 का फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2,400×1,080 का होगा।

कैमरे की बात करे तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी स्नैपर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर शमिल है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है।

Reno 2 सीरीज के डिज़ाइन देखने में Reno की ओरिजनल सीरीज के जैसा ही लगता है। Reno 2 सीरीज में दो Smartphone लॉन्च होने वाले हैं जिनमें से एक प्रीमियम मिड-रेंज है और दूसरा मिड-रेंज फ्लैगशिप है।

दोनों केस्पेसिफिकेशन अलग-अलग हैं। जहाँ फ्लैगशिप Reno 2 स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट पर आधारित है वहीं मिड-रेंज Reno 2 स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर आधारित है।

चीनी सर्टिफिकेशन एजेंसी के जरिये जो फीचर्स सामने आये हैं उनके मुताबिक ये फोन VOOC 3.0 की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,065 एमएएच की लॉन्ग बैकअप बैटरी होगी और 5G कनेक्टिवटी के साथ बाजार में आएगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भारत में जल्द ही 5G Reno 2 मॉडल को सबके सामने पेश करेगी।

コメント


bottom of page