top of page

Online Mobile Recharge कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों. आज हम आपको बताएँगे Online Mobile Recharge kaise kare (कैसे करें) और Online mobile recharge करने के फयिदे. Internet का नाम आजकल हर किसी के जुबान पे सुनने को मिलेगा क्यूँ की Internet ने इंसानों की ज़िन्दगी बहुत सरल और आसन बना दी और इसमें सबसे बड़ा योगदान है online Recharge का या फिर इसे कह सकते हो Internet से Recharge. क्यूँ की Online रिचार्ज आप घर बैठे अपने कमरे से ,या फिर रस्ते में चलते चलते, college में, दुकान में, office से दुनिया के किसी भी कोने से आप Online रिचार्ज कर सकते हो. इसलिए online रिचार्ज से आपकी जिंदिगी सरल और आसन बन गई है. Online रिचार्ज में ज्यादा तर Mobile रिचार्ज और DTH रिचार्ज आता है. इसलिए आज मै आपको बताऊंगा Online Mobile रिचार्ज कैसे करे की जानकारी हिंदी में आपके सामने पेस करता हूँ, चलो सीखते ते हैं Online Mobile Recharge kaise karte hai (कैसे करते है).

Online Mobile Recharge करने केलिए आपके पास क्या होना चाहिए

  1. Online recharge website जैसे www.paytm.com और www.FreeCharge.com में account (अगर account नहीं है account कैसे बनाओगे वो मै आपको बता दूंगा)

  2. एटीएम (ATM) card या फिर Internet Banking

  3. ऐक mobile Number

  4. ऐक Internet वाला mobile phone या फिर Computer

Online Mobile Recharge करने के फयिदे

1. सबसे पहले आपका वक्त बचेगा पूछो कैसे, आप किसी दुकान वाले के पास जेक रिचार्ज करवाओगे इतना तो पका है. रिचार्ज दुकान आपके घर से दूर होगा. 2. offers आपको online ही पता चल जायेगा, ना ही आपको किसी से पूछना पड़ेगा . 3. आपके पैसे बचेंगे पूछो कैसे, जब आप रिचार्ज कोरोगे तब आपको coupon code का इस्तेमाल करना होगा. 4. आपको किसी के उपर निर्भर करना नहीं पड़ेगा, पूछो कैसे आप के हाथ में mobile होगा और उपर दिए गए steps से आप खुद अपना रिचार्ज कर सकते हो 5. आपको कोई झूट नहीं बोल सकता, सब offer आपको online Mobile रिचार्ज में नजर आएंगे. 6. आप जब बार बार online mobile रिचार्ज करने लगोगे तब आपको धीरे धीरे आपके email id पे या फिर आपके mobile नंबर पे discount code और coupon code मिलने लगेंगे, जिस से आपके पैसे बचेंगे.

Online Mobile Recharge करने के Steps

आप दो तरीको से Online Mobile recharge कर सकते हो 1. Website से 2. Mobile application से

Website से Online Recharge Kaise Kare (कैसे करे)

1. सबसे पहले आपको online recharge website जैसे www.Paytm.com को खोलना होगा (आप चाहें तो यहाँ से भी खोल सकते www.paytm.com पे click करके)

2. PayTm open करने के बाद आपको login id और password देके आप login कर सकते हो. अगर आप Online Mobile Recharge के नए खिलाडी हो तो आपको sign up पे click करके नया account खोलना होगा. हो सके तो facebook.com और google+ से sign up (sign up का मतलब है नया account बनाना) कीजिये जिससे आपको ज्यादा details भरने की जरुरत नहीं होगी

3. Login करने के बाद ऐक नया पेज खुलेगा उस पेज का screen shot निचे दिया गया है, जिसमे आपको रिचार्ज करने वाले का mobile नंबर देना होगा और उसके बाद amount (कितने रूपये का Online mobile रिचार्ज करना चाहते हो )देना होगा आप चाहो तो offers से भी आप amount choose कर सकते हो. जब आप mobile नंबर डालोगे तब निचे अपने आप topup, 2g, 3g, full talk-time, special mobile recharge जैसे offer आपको निचे screen में देखनेको मिलेंगे आप उनको भी चयन(choose) करके Online Mobile Recharge कर सकते हो.

4. अब amount डालने के बाद आपको Proceed to Recharge पे Click करना होगा.

5. अब आपको promo code apply करना होगा जिसको हम coupon code बोलते है. ये coupon आपको कहाँ से मिलेंगे इनकी जानकारी मैंने निचे देदी है, इन प्रोमो code (coupon code) के इस्तेमाल से आपके online mobile recharge के बाद आपको कुछ cash back मिलेगा.

6. अब proceed to pay पे click करे.

7. असके बाद ऐक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको payment method चयन करना होगा, payment method जैसे डेबिट card, क्रेडिट card, और या फिर Internet Banking जो आपके पास है उस method को चयन करे और payment करे. मैं यहाँ पे payment method डेबिट card(ATM card) चयन करके कर रहा हूँ. इसमें आपको ATM card नंबर (जो की ATM card के उपर होता है)Expiry date जो की card के उपर लिखा होगा, CVV नंबर आपको card के पीछे देखने को मिले गा जो की 3 नंबर(digit) का होता है.

8. ये सब details डालने के बाद आपको Pay now पे click करना होगा.

9. अब आपको OTP One Time Password डालना होगा, अपना mobile देखिये उसमे OTP नंबर(One Time Password) ये ऐक तरह का नंबर होता है जो आपके बैंक account के साथ registered नंबर पे OTP भेजा जाता है. (आप जिस बैंक account से payment कर रहे हो याद रहे उस account के साथ आपका mobile नंबर registered रहे क्यूँ की जब आप online payment करो गे तब आपके उस registered mobile नंबर पर ऐक code आये गा उसको कहते हैं OTP One Time Password)

10. अब Submit पे click click करें.

11. अब आपको थोड़ी देर के लिए रुकना होगा (इस दोरान आपको कोई भी button दबाने की जरुरत नहीं)

12. कुछ समय बाद Paytm का पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा your order is successful, कुछ इस तरह पेज होगा जो की निचे दिया गया है.

कुछ इस तरह आप घर बैठे या फिर कहीं से भी आप अपना mobile Online रिचार्ज और DTH भी Online Recharge कर सकते हो. (इसी तरह आप अपने Paytm mobile app से भी रिचार्ज कर सकते हो)

मेरा सुझाव आपके लिए

आज अपने जाना, Online mobile recharge kaise kare (कैसे करें). दोस्तों आज का ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो मै ये आसा करता हूँ. और मेरी तरफ से आपको ये सुझाव है की जब भी आप online mobile recharge करो, रिचार्ज करने से पहले जरुर coupon code Search करे इससे आपके पैसे बचेंगे, यहाँ पे आपके लिए coupon code के site के नाम हैं www.coupondunia.in, www.couponation.in, couponmantra.com. अगर अभी भी कोई संदेह है तो कमेंट करके आप मुझसे पूछ सकते हैं , जय हिंद, धन्यवाद.

Comentários


bottom of page