OnePlus TV जल्द होगा लांच : 55-Inch QLED Panel देखने को मिल सकता है
- Giridih City Updates
- Aug 23, 2019
- 2 min read

OnePlus भी जल्द TV के दुनिया में अपना स्थान पक्का करने वाला है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही वो अपनी OnePlus TV को लांच करने वाला है. वहीँ ख़बरों के अनुसार कंपनी इसका लांच सितम्बर के महीने में करने वाला है और इस TV को सबसे पहले भारत में launch किया जायेगा.
वहीँ कंपनी इस बात की पुष्टि पूरी तरह से प्रदान नहीं कर रही है, बल्कि उसके विषय में केवल कुछ ही जानकारी प्रदान कर रही हैं. शायद ये इसलिए क्यूंकि इससे लोगों के बीच इस TV को लेकर ज्यादा जिज्ञासा बढ़ने की उम्मीद है.
OnePlus के द्वारा किये गए लेटेस्ट tweet में ये कन्फर्म किया गया है की OnePlus TV में आपको करीब एक 55-inch QLED panel देखने को मिल सकता है, वहीँ इसकी resolution करीब 4K होने वाली है वो भी HDR के साथ.
ये पहली बार है की OnePlus ने ऑफिशियली OnePlus TV की कोई तकनिकी जानकारी सामने लायी है. वहीँ इस घोषणा से ये बात तो तय है की हमें Tv की एक 55-inch variant तो जरुर से देखने को मिल सकता है. वहीँ ये कहना भी गलत होगा की इससे ज्यादा size की स्क्रीन हमको देखने को न मिले.
कईयों का कहना है की शायद हमें 55 inch के साथ साथ 43 inch और 75 inch वाले वेरिएशन भी देखने को मिल जाये.
QLED TV panel तकनीक का इस्तमाल Samsung भी करता है, और इसे ख़ास तोर से quantum-dot LED screen में उपयोग किया जाता है. QLED panels ज्यादातर निर्भर करते हैं LED backlighting के ऊपर, और इसकी quality का असर आपको contrast ratio और high dynamic range (HDR) performance में देखने को मिल सकता है.
वहीँ इन TV में अलग अलग प्रकार के OLED display टेक का इस्तमाल किया जाता है. वहीँ एक OLED display में, individual pixels खुद की लाइट emit करती है, जिससे की आपको बेहतर local dimming और illumination देखने को मिलती है स्क्रीन के अलग अलग हिस्सों में, जो की निर्भर करता है की आप किसी प्रकार के कंटेंट देख रहे हैं उस समय में.
Comments