top of page

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 ट्रिपल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

Nokia 7.2, Nokia 6.2 Launched Hindi

Nokia Brand के लिए फ़ोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने गुरुवार को बर्लिन में आयोजित हो रहे एक टेक शो में नोकिया के दो नये स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है।

इन फोन्स में से एक का नाम नोकिया 6.2 है और दूसरे का नाम Nokia 7.2 है। ये दोनों ही फोन मिड-रेंज सेगमेंट के उपकरण (डिवाइस) हैं। इसमें 3,500 mAh की बैटरी और तीन रियर कैमरे से लैस दिए गए हैं।

नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 में मामूली फर्क को नजरअंदाज किया जाए तो लगभग समान डिज़ाइन और फीचर है। ये उपकरण गूगल के एंड्राइड 1 का हिस्सा है और एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।

आपको बता दे कि Nokia 7.2 का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 48MP सेंसर दिया है। ये दोनों ही फ़ोन वाटरड्रोप नॉच स्क्रीन के साथ है और चौड़े चीन के साथ घुमाउदार किनारे हैं। इसके साथ ही सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन सेंसर्स दिया है।

आज के ज़माने के लिए जरुरी फिंगरप्रिंट भी दिया गया है जो पीछे की तरफ है। HMD Global ने कहा कि, “नोकिया के दोनों ही फ़ोन को जल्द ही Android 10 का उपडेट मिलेगा और समय-समय पर सिक्योरिटी उपडेट भी दिए जायेंगे।

उन्होंने इन दोनों ही फ़ोन कि कीमत के बारे बताते हुए कहा कि नोकिया 6.2 की कीमत यूरोपीय मार्केट में 199 यूरो (करीब 15,800 रुपये) से शुरू होगी जिसकी बिक्री अक्टूबर में शुरू होगी और नोकिया 7.2 कि कीमत 249 यूरो (करीब 19,800 रुपये) से शुरू होगी जिसकी बिक्री इसी महीने से होगी।

नोकिया 6.2 फ़ोन सेरामिक ब्लैक और आइस रंग में उपलब्ध होगा और नोकिया 7.2 फोन, सेयान ग्रीन, चारकोल और आइस रंगो में उपलब्ध होगा। नोकिया 6.2 में तीन रियर कैमरे, प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल के साथ 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले स्क्रीन, एचडीआर10 सपोर्ट के साथ है। इसकी बैटरी 3,500 एमएएच की है।

Nokia 7.2 में तीन रियर कैमरे दिए हैं और जिसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर है। स्क्रीन और बैटरी 6.2 जैसी ही है लेकिन स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ है।

वैसे भारत में इन्हें कब launch किया जायेगा इसपर company ने अपनी कोई भी राय नहीं दी है. उम्मीद है की जल्द ही हमें भी इस नए SmartPhone को इस्तमाल करने का मौका मिले.

Comments


bottom of page