NHA और Google ने आयुष्मान भारत कार्यान्वयन के लिए किया टाई अप
- Giridih City Updates
- Oct 5, 2019
- 2 min read

कुछ खबरों के अनुसार, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने सरकार की फ्लैगशिप हेल्थ स्कीम, आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के इम्प्लीमेंटेशन में सहयोग और उसको मजबूत करने के लिए Google के साथ टाई अप किया।
Google और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) दोनों ओर्गनइजेशन्स दिन-प्रतिदिन के ऍप्लिकेशन्स में प्रोसेस एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए विभिन्न यूजर केसेस को एक्स्प्लोर करने के लिए साथ में मिलकर काम करेंगे।
यह भी पता चला है कि Google, PM-JAY की डिजिटल प्रजेंस में सुधार करने और 50 करोड़ बेनेफिशरीज को रिलेवेंट कंटेंट दिखाने के लिए NHA को सपोर्ट भी करेगा। और साथ ही Google डिजिटल स्किल्स बनाने के लिए NHA पर्सनेल को ट्रेनिंग और सपोर्ट प्रदान करने में भी सहायता करेगा।
Google और NHA का यह टाई अप PM-JAY के उद्देश्य जैसे गरीब और कमजोर लोगो तक पहुंचने, उनके हाई आउट-ऑफ-पॉकेट हेल्थ खर्चे को कम करने और क्वालिटी हेल्थकेयर को बढ़ाने के लिए आदि को पूरा करेगा।
NHA के अपने Google के साथ टाई अप पर NHA के CEO इंदु भूषण ने यह कहा कि “रोबस्ट टेक्नोलॉजी PM-JAY का एक मुख्य आधार है। फ्रॉड को रोकने और पता लगाने, अप्रूवल को क्लेम करने, टेक्नोलॉजी के उपयोग से टर्नओवर समय को कम करने और तेजी से बंद करने में मदद होगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि, “हम अपनी ऑनलाइन प्रजेंस को और बेहतर बनाने के लिए Google के साथ टाई अप करने के लिए तैयार है।”
NHA इस प्रोग्राम को इम्प्लीमेंट कर रहा है जिसे दुनिया का सबसे बड़ा पब्लिक फंडेड हेल्थ इन्शुरन्स स्कीम के रूप में माना जाता है। इस स्कीम का उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में लगभग 50 करोड़ गरीब और वल्नरेबल भारतीयों को क्वालिटी हेल्थकेयर प्रदान करना है।
NHA का मुख्य मिशन एक एफ्फिसिएंट और टेक्नोलॉजिकली रोबस्ट इको-सिस्टम पर विश्व का सबसे अच्छा हेल्थ असुरेन्स प्रोग्राम बनाना है। उम्मीद है की इसमें गूगल को सफलता मिले.
Comentarios