Netfilx ने वेबसाइट पर “Latest Section” वाला फीचर जोड़ा
- Giridih City Updates
- Sep 7, 2019
- 2 min read

अगर आप Netflix के सबसे बड़े प्रशंसक है और इसके सभी शो देखते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने घोषणा की कि वो वेबसाइट में एक नया फीचर जोड़ने वाले हैं जिसमे आपको आगामी शो की जानकारी मिलेगी।
इसके साथ ही आपको नये शो को याद दिलाने वाला रिमाइंडर भी मिलेगा।
एक आधिकारिक प्रेस release में नेटफ्लिक्स ने कहा कि, “हमने लोगों को आने वाले कार्यक्रमों के बारे में सूचित करने के लिए बाई ओर नेविगेशन बार में एक नया टैब जोड़ा है।” .
कंपनी के अनुसार इस टैब में शो को तीन भागों में बांटा गया है, इन तीन भागों को ‘न्यू दिस वीक’, ‘कमिंग दिस वीक’ और ’कमिंग नेक्स्ट वीक’ कैटेगरी में बांटा गया है। इन्हीं तीनों भागों में हर जॉनर के शो के बारे सूचित किया जाएगा।
कंपनी ने ये भी कहा कि, “नाटक, कॉमेडी, हॉरर, डॉक्स, विदेशी, मूल, लाइसेंस और यहां तक कि बच्चों से जुड़े शोज कि सुचना भी आपको इन्हीं तीन भागों में मिल जाएगी।” यानी कि आपको जिस भी तरह का शो पसंद हो, सबकी सुचना इन तीन भागों में मिल जाएगी।
एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा कि, “इन सुविधा उपयोगकर्ताओं को नये कार्यक्रमों का पता लगाने में मदद करेगी साथ ही वो किसी शो में आगे क्या होगा, इसकी एक झलक भी देख पाएंगे। हमें उम्मीद है कि ये नयी सुविधा उपयोगकर्ताओं को अच्छा अनुभव प्रदान करेगी।”
कंपनी ने एक और नया फीचर “रिमाइंड मी” बटन जोड़ा है। जो नए और आगामी कार्यक्रमों के बारे उपयोगकर्ताओं को सचेत करने के लिए दिया गया है। ये बटन हर नये शो पर उपलब्ध होगा।
इसका इस्तेमाल दर्शक तब कर सकते हैं जब उन्हें किसी शो का ट्रेलर पसंद आ जाए और वो शो स्ट्रीम करने के लिए सुचना प्राप्त करना चाहते हैं। ये सुविधा अगस्त में शुरू हुई थी।
Comentarios