top of page

NASA का Parker सोलर प्रोब ने पुरे किये एक साल

nasa parker solar probe hindi

पिछले साल 12 अगस्त को NASA ने सूर्य की जानकारियां जुटाने के मकसद से एक मिशन कि शुरुआत की थी। जिसमें उन्होंने “पार्कर सोलर प्रोब” नाम के एक अंतरिक्ष यान को भेजा था। इस यान ने अपने मिशन के एक साल पुरे कर लिए हैं।

आपको बता दें कि पहले इस यान का नाम सोलर प्लस प्रोब रखा गया था लेकिन बाद में इसका नाम पार्कर सोलर प्रोब रख दिया। ये नाम अमेरिकन सोलर फिजिस्ट युजिनी पार्कर के नाम पर रखा गया।

अपने इस मिशन से पहले नासा ने कभी भी किसी जिन्दा इंसान के नाम पर अपने किसी भी मिशन का नाम नहीं रखा था। लेकिन ये पहला ऐसा मिशन है जो जीवित व्यक्ति के नाम पर रखा गया है। NASA ने युजिनी को सम्मान देने के लिए उनके नाम पर इस मिशन का नाम रखा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मिशन कि घोषणा 2009 में की गयी थी और 2015 में इसे लॉन्च करने कि योजना थी। लेकिन फिर तारीख आगे बढ़ाते हु इस 2018 12 अगस्त कर दी गयी। वैज्ञानिक इसे गर्मी के मौसम में लॉन्च करना चाहते थे और उन्होंने यही किया। पार्कर सोलर प्रोब हमारे सूर्य के कई रहस्यों से पर्दा उठाएगी।

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस मिशन की कामयाबी के बाद हमारे सूर्य के प्रति हमारी मान्यताएं बदल जाएगी। हम एक तारे की ज़िन्दगी के बारे में और अधिक जान पाएंगे।

पार्कर सोलर प्रोब, सूर्य के वातावरण तक पहुँचने वाला पहला अंतरिक्ष यान होगा। ये मिशन लगभग 7 सालों में पूरा होगा जिसमें ये करीब 24 Orbits पूर्ण करने वाला है। क्यूंकि प्रोब को सूर्य की कक्षा तक जाने में इतने साल लग जायेंगे। 1 साल तो पुरे हो गए, अब और 6 साल बाकी है।

Comments


bottom of page