Mr. Majnu Telugu Full Movie Leaked Online by TamilRockers
- Giridih City Updates
- Jan 2, 2020
- 2 min read
एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Tollywood की Comedy-Drama फिल्म “Mr. Majnu” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Akhil Akkineni, Nidhhi Agerwal वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बाszzzर ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Mr. Majnu Movie Download Leaked Online In HD Quality

Mr. Majnu 2019 की Telugu romantic comedy-drama film है जिसे की direct किया है Venky Atluri जी ने और साथ में produce किया है B. V. S. N. Prasad जी ने वो भी Sri Venkateswara Cine Chitra के अधीन में. इस फिल्म के मुख्य किरदारों में शामिल हैं Akhil Akkineni, Nidhhi Agerwal इत्यादि.
फिल्म की कहानी की बात की जाये तब Vicky (Akhil Akkineni), जो की एक handsome लड़का है और वो सभी के साथ flirt करता रहता है लेकिन किसी से सच में प्यार नहीं करता है. वहीँ कहानी में एक लड़की कैसे Vicky से प्यार करती है और उनके बीच में क्या क्या होता है इत्यादि के बारे में जानने के लिए आपको पूरी फिल्म को देखना ही पड़ेगा. फिल्म की कहानी इस बात में है की कैसे Vicky अपने सच्चे प्यार Nikki को लौट पायेगा या फिर नहीं.
वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 8 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. इससे पहले भी काफी सारे movies जैसे की Prati Roju Pandage, Sarileru Neekevvaru, 90 ML, Ala Vaikunthapurramuloo, Venky Mama, Entha Manchivaadavuraa, Disco Raja इत्यादि को भी leak किये जा चुके हैं.MovieMr. MajnuArtistsAkhil Akkineni | Nidhhi AgerwalDirectorVenky AtluriMovie TypeRomance | Comedy | Drama
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.
Comments