Motichoor Chaknachoor Hindi Full Movie Leaked Online by Tamilrockers
- Giridih City Updates
- Nov 13, 2019
- 2 min read
फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की Comedy फिल्म “Motichoor Chaknachoor” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Nawazuddin Siddiqui और Athiya Shetty वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Motichoor Chaknachoor Movie Download Leaked Online in HD Quality

Motichoor Chaknachoor एक Bollywood comedy-drama फिल्म है, जिसे की एक बहुत ही प्रसिद्ध TV director Debamitra Hassan जी ने निर्देशित किया है. इस movie में प्रमुख भूमिका में काम किया है Nawazuddin Siddiqui और Athiya Shetty जी ने.
Motichoor Chaknachoor की कहानी की बात करें तब ये मुख्य रूप से wedding और relationships के इर्द गिर्द फिल्माया गया हुआ है. फिल्म में Nawazuddin Siddiqui जी ने एक unmarried आदमी का किरदार निभाया है जो की अपने लिए एक लड़की ढूंड रहा होता है. वो शादी करने के लिए इतना उतावला होता है की उसे दुल्हन के रूप में कोई भी लड़की चाहिए होती है फिर चाहे वो बद्शुरत, मोटी, गंजी भी क्यों न हो.MovieMotichoor ChaknachoorArtistsNawazuddin Siddiqui | Athiya ShettyDirectorDebamitra HassanMovie TypeComedy | Bollywood | Drama
वहीँ दूसरी तरफ Athiya Shetty ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया हुआ है जो की केवल एक NRI लड़की से ही शादी करना चाहती है. बात तब ज्यादा मझेदार बन जाती है जब ये दोनों एक दुसरे के साथ बिहा रचाना चाहते हैं.
इस movie की shooting प्राय रूप से भोपाल में किया गया है वहीँ ये movie पूरी तरह से एक family entertainer फिल्म है जिसमें की कोई भी abusive content का इस्तमाल नहीं किया गया है. हमें लगता है की आप सभी को भी ये Movie काफी ज्यादा पसदं आने वाली है. इसे पहले भी इसमें बहुत से Movies और Series को लीक करने में सक्षम हुआ था जिनमें शामिल है Bala, Marjaavan, Pagalpanti, Dream Girl इत्यादि.
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने Latest Bollywood Movies को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.
Comments