MIUI 11 और Mi MIX 4 September 24 को हो सकते हैं लांच
- Giridih City Updates
- Sep 3, 2019
- 2 min read

ख़बरों में ये जानने को मिल रहा है की Xiaomi अपनी नयी फ़ोन MI MIX 4 को सितम्बर 24 को लांच करने वाला है. वहीँ ये खबर भी सामने आई है की कंपनी MIUI 11 और नयी Mi 9S 5G स्मार्टफ़ोन को उसी दिन ही लांच किये जाने की उम्मीद है.
लेकिन इस बात पर Xiaomi ने आधिकारिक तोर पर कुछ भी नहीं कहा है.
जहाँ MIUI 11 की बात करें तब ये Android 10 (जो की पहले Android Q था) के ऊपर आधारित होने वाला है. वहीँ इसे बहुत से devices में roll किया जायेगा जिसमें Mi 9, Mi 9 Explorer Edition, Mi 9 SE, Mi MIX 3, Redmi K20, K20 Pro इत्यादि मुख्य हैं.
वहीँ ये अपडेट Redmi Note 7-series में भी देखने को मिल सकता है.
आप की जानकारी के लिए बता दूँ की पिछले कुछ महीनों से Xiaomi अपनी MIUI 11 को लेकर काफी test कर रही थी और जल्द ही इस सॉफ्टवेर का beta वर्शन आपको बहुत से devices में देखने को मिल सकता है.
कंपनी ने ये बात पहले से ही साफ़ कर दी है की इस बार वो user experience पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जिसके लिए आपको काफी कम ads इसमें देखने को मिलेंगे और साथ में इसकी system stability भी बढ़िया होने वाली है.
कुछ rumors से ये पता चली है की Xiaomi बहुत जल्द Google Duplex-style calling feature लाने का सोच रहा है जो की इसके AI assistant को allow करेगा phone calls को answer करने में users के.
वहीँ ये सभी बातों पर Officially कुछ भी साफ़ नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही इससे जुडी और भी जानकारी सामने आने की उम्मीद हैं.
Comments