Mardaani 2 Hindi Full Movie Leaked Online by TamilRockers
- Giridih City Updates
- Dec 12, 2019
- 2 min read
एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की Crime, thriller, drama फिल्म “Mardaani 2” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Rani Mukerji, Rajesh Sharma, Shruti Bapna और Vishal Jethwa वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Mardaani 2 Movie Download Leaked Online in HD Quality

Mardaani 2 एक Bollywood Action thriller Movie है जिसे की Direct किया है Gopi Puthran और साथ में इसे produce किया है Aditya Chopra जी ने वो भी Yash Raj Films के अंतर्गत. यह असल में एक sequel है सन 2014 की film Mardaani की जिसमें की Rani Mukerji जी ने एक बहुत ही बेहतरीन role निभाया हुआ था Inspector Shivani Roy की.
फिल्म की कहानी में Shivani को एक 21 वर्षीय villain (जिसका role निभाया है Vishal Jethwa) की तलाश होती है. यह दरिंदा एक के बाद एक नौजवान लड़कियों का रैप और हत्या करता था. फिल्म में आपको ये देखने को मिलेगा की क्या Police officer Shivani Shivaji Roy उस खुनी कातिल को पकड़ने में सफल हो भी पाती है या नहीं. फिल्म काफी thrill और mystery से भरा हुआ है.
जहाँ Aditya Chopra ने Mardaani 2 की घोषणा December 2018 में की थी, और वहीँ इस फिल्म की principal photography पर काम शुरू हो गया 27 March 2019 से.MovieMardaani 2ArtistsRani Mukerji | Vishal Jethwa | Rajesh Sharma | Shruti BapnaDirectorGopi PuthranMovie TypeAction | Thriller |Crime
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने काफी सारी Hit Movies को Leak करने में सक्षम रह चूका है और उन्हें अपना शिकार बनाया था. जिनमें शामिल हैं कुछ Popular Movies जैसे की The Body, Sab Kushal Mangal, Dabangg 3 इत्यादि. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.
Comments