LG Q60 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs.13,490 रखी गयी
- Giridih City Updates
- Sep 28, 2019
- 1 min read

दक्षिण कोरिया कि मल्टीनेशनल कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन LG Q60 को लॉन्च कर दिया साथ भारत में इस स्मार्टफोन कि कीमत का भी ऐलान कर दिया।
आपको ये स्मार्टफोन मात्र 13,490 रुपये में मिलेगी। इस फोन 1 अक्टूबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
एलजी के बिजनेस हेड (मोबाइल डिवीजन) आदित्य वैद्य ने एक बयान में कहा कि, “एलजी मोबाइल पर हमारी कोशिश उपभोक्ताओं के पसंद के आधार पर स्मार्ट फोन पेश करने की है। विश्व स्तर पर हम एआई सक्षमवाले स्मार्ट फोन लॉन्च कर रहे हैं। Q60 स्मार्टफोन, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन कैमरा सुविधाओं का सबसे अच्छा मिश्रण है।”
LG Q60 हैंडसेट में 13MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ चर्चित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF) के साथ 16MP लेंस, सुपर वाइड एंगल के साथ 5MP लेंस और डेप्थ सेंसर के साथ 2MP का शूटर शामिल है।
इस फोन में 3,500mAh की पॉवर्ड बैटरी दी गयी है। इस डिवाइस में 6.26 इंच का एचडी+फुलविज़न डिस्प्ले है और यह ‘डीटीएस: एक्स 3 डी सराउंड साउंड’ से लैस है जो ईयरफोन के जरिए सुना जा सकता है।
फ़ोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आये हैं लेकिन जितने स्पेसिफिकेशन सामने आये हैं उससे यही लगता है कि सस्ते कीमत में ये एक ठीक-ठाक फ़ोन साबित होगा।
Comments