Lenovo ने ऑडियो डिवाइस की नयी सीरीज किया लॉन्च
- Giridih City Updates
- Sep 13, 2019
- 2 min read

लेनोवो कम्पनी द्वारा भविष्य के 5 ऑडियो डिवाइसेज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में HT10 TWS Airbuds, बीटी हेडसेट HE15, ब्लूटूथ हेडसेट HE16, मेटल ईयरबड्स वायर्ड हेडसेट HF118 और लेनोवो डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर B613 शामिल हैं।
इन सब में सबसे प्रमुख उत्पाद HT10 TWS Airbuds है। ये नये ज़माने का Airbuds है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। ये Airbuds Qualcomm 3020 Chipset के साथ होंगे और aptX audio को सपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही इसका ब्लूटूथ 20 M की range में शानदार प्रदर्शन करेगा।
ये एक dual microphone headset है जिसका ergonomic design आकर्षक है और IPX5 sweet और वाटरप्रूफ है। इसमें magnetic charging case होगा और उपयोगकर्ता पुरे 200 घंटे तक इसका उपयोग कर पाएंगे।
कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया BT Headset HE15 दूसरा प्रमुख उत्पाद है। जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। ये एक अगली पीढ़ी का ब्लूटूथ वायरलेस इयरफ़ोन है जिसके साथ इमर्सिव स्टीरियो साउंड है और इसमें हैंड्स-फ्री माइक है। इसमें आपको HD Sound मिलता है वो भी super-extra bass के साथ।
ये ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है और उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल पुरे 240 घंटे कर सकते हैं। ये गुलाबी, कांस्य, सफेद, काले और नीले जैसे पांच रंगो में आता है।
XieSenchu जो, सीईओ, शेन्ज़ेन Aodishi प्रौद्योगिकी लिमिटेड में इंटरनेशनल बिजनेस, लेनोवो बीजिंग के भारत में बिक्री के लिए अधिकृत चैनल पार्टनर है ने कहा है कि, “लेनेवो टेक्नोलॉजी में नये innovation के साथ आगे बढ़ रहा है और ये कोई अलग तरह के प्रोडक्ट नहीं है। स्मार्टफोन के बढ़ते बिक्री ने हेडफोन्स को accessories segment का सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद बना दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रांडेड हेडफोन 1,000 करोड़ रुपये तक का मुनाफा देता है जिसमे 8-10% से CAGR पर वृद्धि कर रही है और इस लक्ष्य तक हम पहुँचना चाहते हैं। हमारा मानना है हेडफोन ऑडियो का भविष्य है और इसका विकास हम जारी रखेंगे।”
ये सभी प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे खरीदने के लिए Online Flipkart से या आप इन्हें Offline मोड से भी खरीद सकते हैं. वहीँ ये September 13 से यानि की आज से खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है.
Comments