top of page

Kabir Singh Hindi Full Movie Leaked Online by TamilRockers

एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की Drama, Romance फिल्म “Kabir Singh” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Shahid Kapoor और Kiara Advani वो भी lead रोल में.

Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.

Kabir Singh Movie Download Leaked Online in HD Quality

Kabir Singh Movie Download leaked by tamilrockers

Kabir Singh 2019 की एक Indian Hindi-language romantic drama film है जिसे की लिखा और direct किया गया है Sandeep Vanga के द्वारा. असल में ये एक remake है Sandeep जी की खुदकी Telugu film Arjun Reddy (2017) की. इस फिल्म को मिलकर produce किया गया है Cine1 Studios और T-Series के द्वारा. इस फिल्म के मुख्य किरदार में शामिल हैं Shahid Kapoor और Kiara Advani.

Kapoor ने इस फिल्म में Kabir Singh की भूमिका अदा की हुई है, एक ऐसा surgeon जो की self-destruction के राह में चल जाता है जब उसकी girlfriend उसे छोड़कर चली जाती है.

इस फिल्म की Principal photography की शुरुवात की गयी October 2018 और वहीँ ये ख़त्म हो गयी March 2019 में. इस film को पुरे भारत में theatrically release किया गया था 21 June 2019 में. इस फिल्म को mixed reviews मिली हुई हैं, जहाँ पर Director को काफी criticized किया गया है क्यूंकि उन्होंने इसमें glamorise किया है misogyny और toxic masculinity को. वहीँ लेकिन Shahid Kapoor के performance को काफ़ी सराहा गया है.

Kabir Singh इस वर्ष 2019 की दूसरी highest-grossing Bollywood Movie है जिसने की करीब 379 crore की कमाई की हुई है.

वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 50 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Good Newwz, Shimla Mirchi, Mardaani 2, De De Pyaar De इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.MovieKabir SinghArtistsShahid Kapoor | Kiara AdvaniDirectorSandeep VangaMovie TypeRomance | Drama

TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.

इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.


Comments


bottom of page