IRCTC से Online Tatkal Ticket Booking कैसे करें वो भी 100% Confirm
- Giridih City Updates
- Feb 17, 2016
- 4 min read
अगर आप Internet के दुनिया के नए मेहमान है तो फिर आपने मेरे पिछले article में जान ही गया होगा के, IRCTC kya hai (क्या है) और उसमे नया account कैसे बनायें? IRCTC का एक tatkal scheme है. हिन्दी में तत्काल तुरंत (immidate). अगर आपको कहीं लम्बी सफ़र में जाना हो तो आपको एक seat पाने केलिए कमसे कम एक महीने से registration करना पड़ता है. पर अगर आपका कोई काम तुरंत आ जाये तो आप tatkal scheme के जरिये एक कन्फर्म ticket पा सकते है. पर इसके लिए आपको normal ticket से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है. आज हम बताएँगे की IRCTC से Online Tatkal Ticket कैसे बुक करेंगे वो भी 100% कन्फर्म .

Station जाके Tatkal Ticket Booking करने में क्या क्या परेशानी है
1. सबसे बड़ी दिकत यह है की एक दिन पहले स्टेशन में जाके बैठ जाओ या फिर सुबह सुबह 6 या 7 बजे स्टेशन में जाके लाइन में लगो (11:00 AM तक Sleeper(स्लीपर) और AC के लिए 10:00 AM तक इन्तजार करो ) . 2. दूसरी बात यहाँ है की गांवों वालो के लिए स्टेशन करीबन 15 से 20 KM होगा तो इसे होगा क्या आपका 40 या 50 रुपये का पेट्रोल और वक़्त बर्बाद होगा . 3. आपको करीबन 2 या 3 या फिर उसे भी ज्यादा घंटो तक कतार(Line) हे खड़ा होना पड़ेगा . 4. आपका आधा दिन बर्बाद हो जायेगा . 5. और आप ये भी कन्फर्म(Confirm) नहीं बोल सकते की आपको कन्फर्म(Confirm) Ticket मिलेगा . 6. आपका कोई जरुरी काम बंद करके स्टेशन में जेक बैठ ना पड़ सकता है .
अब आपको परेसान होने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि मै आपको बताऊंगा घर बैठे IRCTC online से Confirm(कन्फर्म) Ticket(टिकट) कैसे Book(बुक) करेंगे .
IRCTC Tatkal Ticket बनाने के Timing और Rules
• IRCTC में Online(ऑनलाइन)Tatkal(तत्काल) E Ticket 10:00 AM को AC और 11:00 AM को Sleeper(स्लीपर) की टिकेट(टिकट) बनती है. • IRCTC Online Tatkal E Ticket एक दिन पहले बनती है . एक दिन पहले का मतलब अच्छे से समझते हैं ,अगर एक ट्रेन न्यू दिली (NEW DELHI) से मुम्बई(MUMBAI) जा रही और आपको Ticket(टिकट) GOA(गोवा) से Book(बुक) करनी है ,समझ लो ट्रेन न्यू दिली (NEW DELHI) से रात के 08:00 PM को छोड़ रही है और तारीख 20/01/2016 तो फिर IRCTC Online Tatkal E Ticket Booking एक दिन पहले मतलब तारीख 19/01/2016 को सुबह 11:00 am को (sleeper) और 10:00 am को (AC) टिकट बनेंगी इसका सीधासा मतलब यही है की जहाँ से ट्रेन छूट रही है वहां से एकदिन पहले . मतलब टिकट अगर गोवा से भी बुक कर रहे हो तो 19/01/2016 को 11:00 AM Sleeper(स्लीपर) के लिए और AC के लिए 10:00 AM
IRCTC में Online Tatkal E Ticket Booking के दोरान क्या आपके पास होना चाहिए और कैसे Confirm टिकेट बनाने में आसानी होगी
1. एक मोबाइल फ़ोन (Android OR Windows OR Apple) कोई भी एक होने से हो जायेगा . 2. अगर आपके पास LAPTOP है तो और अच्छी बात है 3. Internet connection (इन्टरनेट कनेक्शन) 3G अथवा 2G( परंतु 3G ज्यादा अच्छा है) . 4. कोई भी एक इन्टरनेट ब्राउज़र (Internet Explorer,Chrome) 5. 10 से 15 मिनिटों पहले IRCTC में Login करें 6. नाम,उम्र एक कागज में लिख के रखें 7. अगर अप डेबिट कार्ड (Debit Card) और या फिर अगर आप ATM कार्ड से Payment(पेमेंट) करना चाहते है तो उनकों भी आपके पास रखें 8. अगर अप मोबाइल से Ticket(टिकट) बुक कर रहे है तो फिर मोबाइल को फुल नेटवर्क में रखें जिसे आपका नेट डिसकनेक्ट नहीं होगा 9. Typing(टाइपिंग) जितना जल्दी करोगे उतनी ही अच्छीबात है क्योंकि इससे IRCTC में Online Tatkal(तत्काल) E Ticket Booking Confirm (कन्फर्म) होगी 10. जितना हो सके उतना जल्दी Form(फॉर्म) में डिटेल्स भरें अगर आप ऊपर दिए गए सभी 10 नीयमों को पालन करेंगे तो IRCTC में Online Tatkal(तत्काल) E Ticket Booking 100% कन्फर्म हो जाएगी
IRCTC में Online Tatkal E Ticket Booking करने के Steps
STEP 1: इन्टरनेट ब्राउज़र (Internet Explorer, Chrome) एड्रेस (URL) टाइप करें www.IRCTC.co.in or आप इस लिंक पे क्लीक(click) कीजिए www.IRCTC.co.in (या फिर आप Google में IRCTC लिखें और जो आपके पेज में जो पहले पहले जहाँ IRCTC लिखा होगा उसपे क्लिक(click) कीजिये
STEP 2:
इसमें
1. User Id
2. Password
3. Captcha
इंटर (Enter) कीजिये और Login को क्लिक(Click) कीजिये
STEP 3:
इसमें
1. From Station
2. To Station
3. Journey Date
4. Ticket Type
ये सब भरने के बाद Submit पे Click(क्लिक) कीजिये

हमेसा याद रहे IRCTC में Online Tatkal(तत्काल) E Ticket Booking AC 10:00 AM और SL(Sleeper) 11:00 AM
• 10 से 15 मिनिटों पहले Login करें
• RED Color(कलर) नंबर के हिसाब से Select करें
• 1 को पहले Select करें Tatkal
• उसके बाद 2 को Select करें SL
SL को Select करने के बाद पेज RELOAD होगा
• उसके बाद 3 को Select करें Refresh ,Refresh को 11:00 AM तक Refresh करते रहिये .
• 11:00 AM बजते ही Refresh के निचे Book Now दिखेगा उसको Select कीजिये
Book Now को Select करने में देरी ना करें

STEP 3:
इसमें
1. पहले Name भरें
2. फिर Age भरें
3. फिर Gender भरें
4. फिर Captcha Code भरें
आखिर में NEXT पे Click करें .

STEP 4:
इसमें आप देख सकतें हैं
1. उपर स्क्रीन शॉट में 1st red पहला लाल कलर अभी बची हुई IRCTC Online Tatkal E-Ticket की संख्या को बताता है .
2. उसके बाद Payment Method Chooseकरके Make Payment के उपर Click करें .
उसके बाद आप Payment Method Chooseकरें आपके टिकट के जितने खर्चे हुए होंगे उसके हिसाब से आपका बैंक अकाउंट से बैलेंस कट जायेगा . मैंने यहाँ पे SBI NET Banking का Screen Shot दाल दिया हूँ आप देख सकते हैं .
STEP 5:
जब आपका Payment SUCCESSFUL हो जायेगा तब आपके मोबाइल नंबर पे एक SMS आयेगा वही आपका IRCTC Online Tatkal E-Ticket है .
वो SMS कुछ ऐसे दिखेगा
IRCTC से ऐसे ही Online Tatkal E-Ticket 100% Confirm Ticket बुक हो जायेगा . जय हिंद, धन्यवाद .
मेरा अंतिम निर्णय
असा करता हूँ मेरा ये IRCTC Online Tatkal E-Ticket Booking का ज्ञान आपके लिए मददगार साबित हो . मेरा यही मानना है की अगर आप तत्काल(Tatkal) टिकट बना रहे हो तो फिर IRCTC से Online Tatkal E-Ticket Book करेंगे तो ज्यादा बहतर रहेगा इसके फायेदे क्या होंगे आप अबतक तो समझ गए होंगे . इस्से सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका Ticket, IRCTC के Tatkal के काउंटर खुलते ही 11:00 बजे आपकी टिकट सबसे पहले घर बैठे बनेगी वो भी 100% कन्फर्म . अगर अभी भी कोई संदेह है तो कमेंट करके या फिर मेल करके आप मुझसे और पूछ सकते हैं , जय हिंद, धन्यवाद .
تعليقات