top of page

iPhone की Battery Warning पर Apple ने दी सफाई, निर्णय को सही ठहराया

Apple Battery Warning Hindi

ध्यान दे यदि आप एक iPhone यूजर है तो Apple आपको कुछ डरावने सर्विस नोटिफिकेशन्स भेज रहा होगा। जिसके अनुसार यही आप unauthorized बैटरी रिप्लेसमेंट करते है तो वो बैटरी हेल्थ स्टेटस को डिसएबल कर देगा। Apple के अनुसार यह सभी यूजरस की सुरक्षा के लिए एक प्रयास था।

कुछ दिनों पहले, iFixit की एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS में एक नए फीचर को विस्तृत किया गया है। जो यदि iPhone बैटरी, वास्तविक Apple के भाग के रूप में वेरीफाई नहीं होती तो वह सुविधा यूजरस को अलर्ट करती है।

अभी Apple ने अपने एक बयान में, unauthorized बैटरी रिप्लेसमेंट के बाद सेवा चेतावनी प्रदर्शित करने और बैटरी हेल्थ को डिसएबल करने के अपने निर्णय को सही ठहराया।

कुछ लोगो ने इस फीचर को, third-party के रिपेयर बाजार को खत्म करने का Apple का एक और नया तरीका बताया। और साथ ही लोगों ने चल रहे एक बैटल “Right to Repair” के आधार पर Apple के इस नई फीचर पर सवाल भी उठाया।

Apple के एक प्रवक्ता के कहा कि “हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी बैटरी रिप्लेसमेंट ठीक प्रकार से हो।” हमे ऐसा प्रतीत होता है कि Apple कंपनी अपने यूजरस की सुरक्षा को खतरे में डालने का कोई मौका नहीं लेना चाहती है।

Apple ने यह भी बताया कि, अब उसके पास पूरे अमेरिका में 1,800 से अधिक Apple ऑथॉरिज़ेड सर्विस प्रदाता हैं, इसलिए यूजरस अब पहले से और अधिक सुविधाजनक क्वालिटी रिपेयर्स करा सकेंगे।

लेकिन इससे काफी 3rd Party Service Center इस बात को लेकर खुश नहीं हैं. उनके अनुसार Apple अपने ग्राहकों के ऊपर पूरा control चाहता है. अब देखना बाकि ये है की आगे चलकर ये क्या रिजल्ट लाने वाला है.

Comentarios


bottom of page