Intel 2020 में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए लायेगा 3D एथलीट ट्रैकिंग
- Giridih City Updates
- Sep 15, 2019
- 2 min read

सफ्ताह कि शुरुआत में ही एक आयोजन के दौरन इंटेल ने इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी (IOC) से पार्टनरशिप की घोषणा की और बताया कि वो 2020 में होने वाले ओलम्पिक खेलों को ट्रैक करने के लिए 3D एथलीट टेक्नोलॉजी ला रहे हैं जिसके लिए उन्होंने Tokyo Organizing Committee का आयोजन समिती भी तैयार किया है।
असल में 3D Athlete Tracking (3DAT) एक प्रकार कि आँखे हैं जो AI टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। ये तकनीक दर्शकों को वास्तविक समय कि घटनाओं को वास्तविक रूप से देखने में मदद करेगा। सभी एथलीटों के मूवमेंट को अच्छी तरह कैप्चर करने के चार कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।
इंटेल के अल्गोरिद्म में मौजूद Xeon processors रिप्ले के दौरन मुश्किल से मुश्किल मूवमेंट को समझने में भी मदद करेगा। ये तकनीक मुख्य रूप से 100 मीटर घूमने वाली घटनाओं पर केंद्रित किया गया है।
इसके आलावा इंटेल वहां काम कर कर्मचारियों को VR training system से प्रशिक्षित किया जाएगा। उनका दावा है कि ये प्रशिक्षण सटीक प्रक्रिया और यथार्थवादी अनुभव प्रदान करेगी जो प्रशिक्षण और दक्षता के प्रभाव को बढाती है।
इंटेल ने एक पोस्ट में लिखा की, “इस प्रशिक्षण में कभी-कभी डिजिटल संस्करण बनाना भी शामिल होगा जिसे डिजिटल ट्विनिंग के रूप में जाना जाता है। ये प्रशिक्षण, योजना और अधिक सिमुलेशन के लिए डेटा को शक्ति दिलाने के लिए कई अवसर खोल सकता है।”
इसके अलावा, Intel के पास Intel Core i5 प्रोसेसर द्वारा संचालित “NeoFace” नाम का फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (चेहरा पहचान करने वाली तकनीक) है, जिसका उपयोग गेम्स में 300,000 से अधिक लोगों को पहचानने के लिए किया जाएगा। इसमें एथलीट, स्वयंसेवक, मीडिया और अन्य सभी कर्मचारी शामिल हैं।
हालांकि ये 3D एथलीट ट्रैकिंग और VR प्रशिक्षण सुनने में अच्छे हैं और भावी तकनीक है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि घोषणा की गई तकनीकें कितनी सक्षम हैं और ये तब ही पता चल पाएगा जब 2020 में इसका इस्तेमाल होगा। आपका क्या ख्याल है हमें comments के जरिये बताएं |
Comentarios