Instagram जल्द ही एक अलग मैसेंजिंग ऐप (Threads) लाने वाला है
- Giridih City Updates
- Aug 27, 2019
- 2 min read

Instagram यूजर्स अब तैयार हो जाइए एक नये Messaging app के लिए। फेसबुक ने इस बात कि घोषणा कर दी है कि वो एक मैसेंजिंग ऐप पर काम कर रही है जिसका नाम फेसबुक थ्रेड होगा और ये खास इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं के लिए होगा।
इस ऐप में चैटिंग करने के साथ-साथ, स्टेटस, लोकेशन, बैटरी लाइफ जैसी चीजें आसानी से साझा किया जा सकेगा।
द वार्ज के अनुसार, “फेसबुक अभी थ्रेड पर आंतरिक परिक्षण कर रहा है। इस ऐप में उपयोगकर्ता अपने बेहद खास दोस्तों की सूचि बना सकते हैं और उनके साथ अपने बहुत ही निजी अनुभव साझा कर सकते हैं जो वो पोस्ट पर नहीं कर सकते।
थ्रेड में ऐसे फीचर दिये गये हैं जहाँ आप अपने सभी करीबी दोस्तों को सूचीबद्ध तरीके से रख सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको फोटो और वीडियो सेंड करते वक़्त उसे एडिट करके और भी खूबसूरत बनाने की सुविधा दी गयी है।”
द वार्ज ने ये भी कहा कि, थ्रेड दिखने में इंस्टाग्राम के messaging सेक्शन के जैसा ही होगा। इसमें उपयोगकर्त देख पाएंगे कि उनका दोस्त कब ऑनलाइन था और उनके स्टेटस को भी ऐप में ही देखा जा सकेगा।
इसमें ऑटोमैटिक शेयरिंग फीचर की मदद से आसानी से आपकी लोकेशन, स्पीड, आपके बैटरी लाइफ के साथ-साथ और भी बहुत कुछ साझा कर सकते हैं। लोकेशन शेयर करना एक ऑप्ट-इन सुविधा है।
इसलिए ये चिंताजनक नहीं है। साथ ही रिपोर्ट कहती है कि ऐप आपके सटीक स्थान को बताने के बजाय, ये बताता है कि आप आगे बढ़ रहे हैं या रुके हुए हैं।”
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि थ्रेड कब लॉन्च होगा? अगर फेसबुक थ्रेड के आंतरिक परिक्षण में सकारात्मक फीडबैक नहीं पाता है तो वो इन सभी फीचर को इंस्टाग्राम के वर्त्तमान सेक्शन में जोड़ दिया जायेगा।
Commentaires