Instagram: आक्रामक पोस्ट्स और अब्यूसिव कमैंट्स को रोकने के लिए ‘Restrict’ फीचर कर रहा है
- Giridih City Updates
- Oct 4, 2019
- 2 min read

खबरों के अनुसार, Instagram वैश्विक स्तर पर “Restrict” नामक एक नया फीचर शुरू कर रहा है। जो उपयोगकर्ताओं को आक्रामक पोस्ट या अब्यूसिव कमैंट्स के माध्यम से डराने और धमकाने वाले लोगों को रोकने की अनुमति प्रदान करेगा।
Instagram ने कल यह बताया कि इस फीचर से आप अकाउंट पर लेफ्ट स्वाइप (सेटिंग्स में प्राइवेसी टैब के जरिए या सीधे उस अकाउंट की प्रोफाइल पर जिसे आप कमेंट करने से रोकना चाहते है।) करके कमेंट और पोस्ट करने से रोक सकते हो।
कम्पनी ने कहा कि “आज से, आप अपने अकाउंट को एक नए फीचर के जरिये अनचाहे इंटरैक्शन से प्रोटेक्ट कर सकते है। जिसे Restrict कहा जाता है। एक बार रेस्ट्रिक्ट के इनेबल होने के बाद, आपके द्वारा रिस्ट्रिक्टेड यूजर के पोस्ट पर कमेंट केवल उस यूजर को ही दिखाई देगी।
आप “See Comment” पर टैप करके कमेंट देखने के लिए चुन सकते हैं; कमेंट को अप्प्रोव करे ताकि सभी लोग इसे देख सके, इसे डिलीट सके या इसे इगनोर कर सके।
Instagram आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कमेंट, फोटो और वीडियो में धमकी और अन्य किसी प्रकार का हानिकारक कंटेंट का पता लगाने के लिए कर रहा है।
कंपनी ने यह भी बताया कि, “यदि अपने कोई अकाउंट को रेस्ट्रिक्ट कर दिया तो आप उस रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट से कमेंट के लिए कोई नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं करेंगे।” मतलब कि डायरेक्ट मैसेज ऑटोमेटिकली मैसेज रिक्वेस्ट में चले जाएंगे, और उपयोगकर्ताओं को रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट से कोई भी नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होंगी।
हालाँकि आप अभी भी मैसेज को देख सकते हैं लेकिन रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट यह नहीं देख पाएगा कि आपने उनके डायरेक्ट मैसेज कब पढ़े है। और आपका स्टेटस भी नहीं देख पायेगा कि आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव है या नहीं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे, आप अकाउंट को “Unrestrict” कर सकते हैं और भविष्य के मैसेज सीधे आपके इनबॉक्स में आ जायेंगे।
अभी देखना यह है कि यह फीचर आप लोगो को कितना पसंद आता है। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.














Comments