Infinix Mobile अपने Smartphone Hot 8 को 4 सितम्बर को करेगी लांच
- Giridih City Updates
- Aug 29, 2019
- 2 min read

हांगकांग स्थित ट्रांससियन होल्डिंग्स 4 सितंबर को भारत में 8,000 से 10,000 रुपये के बजट वाले अपने ब्रांड Infinix Mobile नये स्मार्टफोन Hot 8 लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने पिछले महीने ही Hot 7 लॉन्च किया था। नया स्मार्टफोन हॉट श्रृंखला का तीसरा फ़ोन है।
कंपनी के सूत्रों ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि “हॉट 8” नाम के इस नए डिवाइस में आपको 4GB RAM और 64GB ROM के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और Octa-core MediaTek P22 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला है।
अनुमान लगाए जा रहें कि शायद ये फ़ोन 8000 रूपए कि कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध होगा । अगर ऐसा होता है तो ये इस कीमत पर ये एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
Hot 8 कि कुछ तस्वीरें लीक हुई है। उन तस्वीरों के अनुसार 8000 रूपए कि कीमत में ये फ़ोन अत्याधुनिक सुविधाओं से भरा हुआ महसूस होता है। इस ब्रांड ने स्मार्ट 3 प्लस, एस 4, हॉट 7 और हॉट 7 प्रो जैसे कई सफल उपकरणों को बाज़ार में उतार चुका है।
Infinix Mobile ने पिछले महीने हॉट 7 लॉन्च किया था। जिसमें आपको 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 6.19 इंच का एचडी+डिसप्ले मिलता है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1500 x 720 पिक्सल है।
इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 हैं। कैमरे कि बात करें तो ड्यूल रियर व फ्रंट कैमरा सेटअप दिया हुआ है। f/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर का रीयर कैमरा दिया गया है।
फ्रंट कैमरे कि बात करे तो f/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
आपको बता दें कि Infinix Mobile, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) क्षेत्र, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे 36 देशों में मौजूद है और ये कंपनी बहुत तेज़ी से बाज़ार में अपनी उपस्तिथि दर्ज करा रही है।
हाल ही में ब्रिटिश पत्रिका “अफ्रीकन बिजनेस” द्वारा अफ्रीका के टॉप 30 सबसे प्रशंसित ब्रांडों में इस कंपनी के नाम को भी शामिल किया गया था। अब देखना ये होगा की क्या ये नया product दुसरे मेह्जुदा products कड़ी चुनौती देने में सक्षम हो पा रहा है भी या नहीं.
Comments