India में Chinese Products को Ban करने से उसका क्या असर होगा?
- Giridih City Updates
- Oct 22, 2016
- 4 min read
Boycott Chinese products in India: आपने हर जगह अखबार में या टीवी पर ये खबर तो सुना होगा की भारत देश का सबसे बड़ा दुश्मन Pakistan का साथ China पूरी तरह से दे रही है जैसे हथियार और गोलाबारूद का सामान पाकिस्तान को दे कर आतंक को बढ़ावा दे रही है और इसलिए social networking site जैसे Facebook और WhatsApp पर हमें बहुत से ऐसे messages आ रहे हैं की हमें Chinese products का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिये ताकि china को बहुत नुकसान हो और वो इस नुकसान की भरपाई करने के लिए पाकिस्तान का साथ देना छोड़ दे. इस बात पर हम सब कहीं न कहीं से सेहमत हैं पर अगर इस बात के तेह तक जाकर देखें और सोचें तो क्या आपको लगता है की हमारे china के products का इस्तेमाल ना करने से china को फर्क पड़ेगा? मेरे ख्याल से तो बिलकुल भी “नहीं” है. कैसे? इस विषय के बारे में आज हम चर्चा करेंगे की India में Chinese products को ban करने से उसका क्या असर होगा?
India और China के बिच Imports और Exports से जुडी कुछ बातें
सबसे पहले तो मै आपको ये बता दूँ की India china से कितने प्रतिशत सामान खरीदती है और कितनी बेचती है. China, India का सबसे बड़ा trading पार्टनर है. अगर हम बात करें साल 2015 से लेकर 2016 तक की financial year को लेकर तो India ने china से 60 billion dollar का सामान import किया है जो की china का पूरी दुनिया में total imports का लगभग सिर्फ 15 प्रतिशत का हिस्सा है. और अगर exports की बात करें तो China से India को करीबन 10 billion dollar का सामान export किया गया है जो की India का total export में सिर्फ 3.6 प्रतिशत का हिस्सा है. अगर इन आंकड़ों पे हम नज़र डालकर देखें और Chinese के products को India में ban करने के बारे में सोचें तो china को इस नुकसान से कोई ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है.
बल्कि इसका उल्टा ही असर हमारे भारत पर होगा, कैसे? अगर हम china के products का इस्तेमाल करना बंद कर दें तो china भी हमसे products लेना बंद कर देगा जिसके वजह से हमारा भी नुक्सान होगा. हमारे china के products को ban करने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वो अपना व्यापर किसी और देश के साथ करना शुरू कर देगा. ऐसा भारत भी कर सकता हैं लेकिन जो china से सामान सस्ते दामों में हमें मिल जाया करते हैं दुसरे देशों से सायद हमे उतनी ही रक़म में मिलना मुश्किल है. तो ऐसे में भारत कौन से दुसरे देश के साथ व्यापर करेगा जहाँ से उसे उतने ही दामो में समान मिल सकता है जितने में China हमें देता है.
इस सवाल का जवाब मिलना मुश्किल है. ऐसे में हम सब सोचते हैं की हम इंडियन products का इस्तेमाल करेंगे लेकिन ये तो हम सब ही जानते हैं की India के market में वो क्षमता नहीं है जो हम सब की जरूरतों को पूरा कर सके. अगर ऐसा होता तो हम दुसरे देशों के साथ imports कम और exports ज्यादा मात्रा में कर रहे होते. इसलिए china का products ban कर देने से हमें हमारे समस्याओं का हल नहीं मिलेगा.
China का Products Ban करने से इसका असर भारत में क्या होगा?
Is it really possible to boycott Chinese product in India? आप सब जानते हैं की दिवाली का शुभ समय आ रहा है और ऐसे में Facebook और WhatsApp पर ऐसे messages आ रहे हैं की boycott Chinese products. China से जुडी कोई भी products को ना खरीदें जैसे Chinese लाइट्स, पटाखें इन सबका इस्तेमाल ना करें उनसे दुरी बनाये रखें, इसके अलावा अगर हम electronics चीजों की बात करें तो Chinese smartphones को ना खरीदें. ये सब करने को कहा जा रहा है जिससे की हमारा देश का कुछ हो और हमरे देश से अब एक भी पैसा china के पास न जाये इसके बदले हम Indian products का इस्तेमाल करें. ये बात तो बिलकुल सही है हम सब ये चाहते हैं की हमारे देश का भला हो, लेकिन इन सबके बिच एक बहुत बड़ा सवाल उठता है जिसके ऊपर हमे ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है जो अकसर हम नहीं देते.
वो सवाल क्या है? अगर हम आज से बल्कि अभी से China के products को boycott कर दें तो क्या होगा? हम जिस Chinese products को बंद करने की बात कर रहे हैं वो हमे कहाँ से मिलता है? आपने आस पास के दुकानों से ही ना, अब हम उन products को खरीदने china तो नहीं जाते. मान लीजिये एक दुकानदार है जो दिवाली के लिए बहुत बड़ी रक़म का Chinese का सामान खरीद लिया है और उसे बेचना भी शुरू कर दिया है. अब अगर हम Chinese product खरीदना बंद कर देते हैं तो इसमें नुकसान किसका होगा china का या India का? क्यूंकि उस दुकान में बैठने वाला तो भारतीय है और गरीब है जो अपने परिवार का पेट भरने के लिए व्यापार करता है. नुकसान सिर्फ उस दुकानदार का होगा china का नहीं, china तो उस सामान को कबका बेच चूका है.
क्या करना सही होगा?
हम अपनी जीवन शैली को देखें तो हमारे घर में एक सुई से लेकर बड़ी मशीनों तक जैसे TV, Fridge, computer, smartphone सभी चीजें Chinese brand की होती है. इन सभी चीजों का Indian brand तो है ही नहीं अगर है भी तो भी उसके अन्दर में लगा हुआ कुछ सामान china से लाया जाता है बस उसमे brand India का लग जाता है, इसका मतलब ये नहीं है की वो पूरी तरह से India का ही brand है. तो हम सबको इस बात को अपनाना होगा की हम आज Chinese के products पर निर्भर रहते हैं और इसीलिए अभी से उनके products का इस्तेमाल नहीं करने से हमे कोई फायेदा नहीं होगा. इस चीज से निजात पाने के लिए हमे खुद को विकास की और ले जाना होगा और अपने आपको हर field में उनसे बेहतर बनाना होगा जिसके लिए हमें china से किसी भी तरह के products की जरुरत आगे जाकर ना पड़े, तभी जाकर हम उनके सामान का इस्तेमाल करना बंद कर सकते हैं और अपने देश को तरक्की की और ले जा सकेंगे.
इस विषय में मेरी राय यही थी और आशा करती हूँ की आपको समझ में आ गया होगा की India में Chinese products को ban करने से उसका क्या असर होगा. इस विषय में आपकी क्या सोच है या आपकी क्या राय है हमारे साथ जरुर share करें.
Comments