IBM और NASSCOM फाउंडेशन 2,500 छात्रों को नयी तकनीकों पर देगी प्रशिक्षन
- Giridih City Updates
- Sep 7, 2019
- 2 min read

दुनिया में हर रोज नयी-नयी तकनीकों का ईजाद किया जा रहा है। ऐसे में दुनिया से बराबरी करने के लिए भारत को भी दुनिया कि नयी तकनीकों से रूबरू होना जरुरी है।
इस बात का ख्याल करते हुए आईबीएम और नैसकॉम फाउंडेशन जैसे प्रशिक्षण संस्थानों ने अलग-अलग क्षत्रों के रहने वाले 2,500 छात्रों को नयी तकनीकों का प्रशिक्षण देने का फैसला किया है।
आईबीएम और नैसकॉम फाउंडेशन ने शुक्रवार को एलान किया कि वो 23 गैर-तकनीकी संस्थानों के 2,500 छात्रों को नये दौर के तकनिकी विज्ञान, जैसे डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और ब्लॉकचेन तकनीकों का प्रशिक्षण देने जा रही है।
कर्नाटक, हरियाणा और NCR में 204 घंटे का एक बड़ा कैम्पस लगाया जाएगा जिसके माध्यम से छात्रों को नयी तकनीक की ट्रेनिंग दी जाएगी।
रूमी मल्लिक मित्रा, नेता, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व, आईबीएम इंडिया ने एक बयान में कहा कि, “अगर हम चाहते हैं कि भारत की प्रतिभा का आधार वैश्विक अर्थव्यवस्था हो, तो उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना जरुरी हो जाता है। हम अगली पीढ़ी को STEM करियर के लिए बढ़ावा दे रहे हैं।”
NASSCOM Foundation और IBM ने पार्टनर के रूप में iPrimed और TMI को चुना है। ये ट्रेनिंग ऑनलाइन और क्लासरूम, दोनों के जरिए दिया जाएगा।
प्रशिक्षण देने वाले सभी लोग, यहां तक की NASSCOM Foundation और ट्रेनिंग पार्टनर्स भी इस ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं ताकि छात्रों को सहयोग मिल सके।
नैसकॉम फाउंडेशन के CEO, अशोक पमेडी ने कहा कि, “हम इस अवसर को और अधिक संगठनों को प्रोत्साहित करने और नए युग की तकनीकों पर उन्हें और प्रोत्साहित करना चाहते हैं। ताकि वो और तकनीक विकास के करने वाले समुदाओं कि मदद कर सके।”
मार्च में, आईबीएम ने STEM क्षेत्रों में रहने वाले 2 लाख से भी ज्यादा छात्राओं के कौशल और करियर को आगे बढ़ाने की घोषणा की थी।
Comments