HP Inc ने अल्ट्रा लाइट ‘Elite Dragonfly’ बिजनेस लैपटॉप का किया खुलासा
- Giridih City Updates
- Sep 18, 2019
- 2 min read

18 सितम्बर को HP Inc ने खास लैपटॉप पर सारा दिन काम करने वाले लोगों के लिए एलाइट ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप का खुलासा किया है। उनका कहना है कि ये लैपटॉप अल्ट्रा-लाइट प्रीमियम कन्वर्टिबल नोटबुक है, जो एक किलोग्राम से नीचे वजन साथ प्रीमियम डिस्प्ले और एक्सेसरीज के साथ है जो घर और कार्यालय के लिए है।
उम्मीद है कि Elite Dragonfly नोटबुक 25 अक्टूबर से 1,549 डॉलर में बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी। भारत में आते-आते इसे नवम्बर तक का टाइम लग जाएगा, पर भारत इसकी कीमत क्या होगी… इसका खुलासा होना अभी बाकि है।
2TB तक स्टोरेज, 16GB रैम और सॉलिड-स्टेट स्टोरेज (SSD) से लैस, 13-इंच का ये लैपटॉप नवीनतम वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी के साथ बड़े पैमाने पर 24.5 घंटे की बैटरी लाइफ सपोर्ट करता है। डिवाइस में 8 वीं जेन इंटेल कोर vPro प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
एचपी दुनिया का पहला ऐसा व्यवसाय है जहाँ अपने स्थापित किए सॉफ्टवेयर को पहले खुद इस्तेमाल करके देखती है जिसे वो “वर्कवेल” कहती है। एलीट ड्रैगनफ्लाई भी इसी का हिस्सा है।
एचपी इंक के पर्सनल सिस्टम्स प्रेसिडेंट एलेक्स चो ने संवाददाताओं से कहा, “दुनिया के सबसे हल्के कॉम्पैक्ट कारोबार को बदलने और सुंदर-घुमावदार डिस्प्ले को प्रदर्शित करते हुए, एचपी दोबारा से ये बताने की कोशिश कर है कि प्रौद्योगिकी आज के कर्मचारियों को कैसे सशक्त बनाती है।”
एचपी इंक के एशिया पैसिफिक और जापान, पर्सनल सिस्टम्स के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक विनय अवस्थी ने कहा कि, “हमने एचपी एलीट ड्रैगनफ्लाई को आज के मोबाइल कर्मचारियों के लिए काम के बोझ उभरने के लिए और उन्हें अपनी क्षमता को पाने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया है, वो जहाँ भी चाहें वहां अपना काम कर सकती है।”
इसे बैक-लाइट कीबोर्ड और ग्लास टचपैड से रीडिज़ाइन किया गया है जो प्रीमियम वर्क एक्सपीरियंस को खुशनुमा बना देगा। इसमें “Sure Sense” नामक AI का इस्तेमाल हुआ है जो मोबाइल वर्कर्स को मैलवेयर अटैक से बचाती है। अब देखने ये बाकि है की HP कब इसे भारत में लांच कर रही है. आपको ये notebook कैसे लगा हमें Comment में बताएं.
Kommentare