top of page

Hostkarle Review – सबसे सस्ता Website Hosting + SSD + SSL

एक अच्छी website बनाने के लिए हमे एक अच्छी web hosting की जरुरत पड़ती है. Web hosting market में काफी सारीं company’s है जो web hosting provide करती है. ऐसे में हमें एक Cheap web hosting को ढूँढना काफी मुश्किल है और साथ ही ऐसी web hosting जो reliable और जिसका support system बढ़िया हो.

वैसे तो आपको कई सारीं company’s वादें करती है की आप यहाँ से hosting buy करो तो हम आपको अच्छा support देंगे और काफी काफी सस्ता होस्टिंग करेंगे लेकिन जब हम कोई high rates के Plan buy कर लेते है तो बाद में किसी भी प्रकार का कोई support नही मिलता है और बस हमे फिर से कोई नयी hosting खरीदनी पड़ती है. और अगर गलती से इन website के अगर किसी Plan को buy भी कर लिया तो खरदीने और activation का process भी काफी लम्बा चला जाता है.

तो ऐसे में हमे एक best cheap web hosting provider को ढूँढना और ऐसी web hosting company को ढूँढना जो reliable हो और जिसका support system भी बढ़िया हो. तो आज हम इस article में एक web hosting का Review करेंगे और साथ ही हम उस hosting company’s से एक hosting package भी buy करने का पूरा process आपके साथ शेयर करेंगे.

Hostkarle Cheap Website Hosting Review in Hindi

Hostkarle Hosting Review in Hindi

इस article में हम cheap web hosting provider company, reliable और best support system provide करने वाली Hostkarle के बारें में बात करने वालें है. यह एक Indian hosting company है और इसका Head Office Ahmedabad गुजरात में स्थित है. यह एक best और reliable hosting provide करती है साथ ही Hosting का support system भी बहुत बढ़िया है.

इसकी web hosting Ahmedabad में होने के कारण आपको 3 अलग-अलग languages गुजराती, हिन्दी और English में Support मिल जाता है. Hostkarle अपने सभी customer को 24*7 Great Support System provides करता है ताकि आप अपने problems या अपने issues को जहाँ तक हो सके जल्दी Solve कर पायें. यहाँ हर किसीकी की जरुरत के लिए अलग-अलग hosting प्लान उपलब्ध है यहाँ पर आपको starter plan सिर्फ और सिर्फ $0.99 में मिलता है जो दूसरी web hosting से काफी कम है.

Hostkarle में Cheap Shared Hosting, Reseller Hosting, VPS Hosting और Dedicated Server Hosting Plans उपलब्ध है; जिनमे हर Plan में 4 से 5 packages उपलब्ध है. तो चलिए आगे जानते है की कौनसे plan के कितने packages उपलब्ध है और हर packages के साथ क्या क्या features उपलब्ध है

Hostkarle Cheap Shared Web Hosting Plan

Shared Hosting Beginners के लिए एकदम सही रहती है क्योकि इसमें आपकी Website भी नयी होती है तो ऐसे में Popular होने में भी time लगता है. तो जानते है Hostkarle के Cheap Shared Hosting Plan के Features क्या-क्या है.

  1. Free Cpanel

  2. SSD Disk Space

  3. DDoS Protection

  4. 1/y Free SSL

  5. Daily Backups

  6. Scalable RAM

  7. Free Website Builder

  8. LiteSpeed Web Server

  9. 24*7 Customer Support

तो यह थे कुछ खास features जो आपको shared hosting plan के सभी packages में मिलेगें. इसमें उपलब्ध सभी 4 packages के नाम Starter Plan, Economy Plan, Unlimited Plan, VIP Plan है. Shared Hosting का Starting Plan $0.99/month से होता है जो काफी हद तक कम है. Hostkarle Company आपको shared hosting plan के सभी packages में monthly billing भी provide करता है.

Hostkarle Cheap VPS Web Hosting Plan

VPS Hosting तभी buy करना ठीक रहता है जब आपके website का traffic ज्यादा होता है. इसमें आपको एक Virtual Private Server दिया जाता है. तो जानते है Hostkarle के Cheap Shared Hosting Plan के Features क्या-क्या है.

  1. KVM Virtualization

  2. Dedicated IP Address

  3. Latest Xenon Processors CPU

  4. DDoS Protection

  5. VPS Control Panel

  6. SuperMicro Blade Servers

  7. Scalable CPU & RAM

  8. 24*7 Customer Support

तो यह थे कुछ खास features जो आपको VPS hosting plan के सभी packages में मिलेगें. इसमें उपलब्ध सभी 4 packages के नाम KVM VPS 6g, KVM VPS 12g, KVM VPS 18g है. VPS Hosting का Starting Plan $14.99/month से होता है जो काफी हद तक कम है. Hostkarle Company आपको VPS hosting plan के सभी packages में monthly billing भी provide करता है.

Hostkarle Cheap Dedicated Server Hosting Plan

चलिए जानते है Cheap Dedicated Server Hosting Plan के कुछ खास और शानदार Features

  1. KVM Virtualization

  2. Dedicated IP Address

  3. Instant Server Provisioning

  4. DDoS Protection

  5. VPS Control Panel

  6. SuperMicro Blade Servers

  7. Scalable CPU & RAM

  8. 24*7 Customer Support

यह तो आपको भी पता होगा की Dedicated Server बहुत ज्यादा Costly होते है लेकिन Hostkarle Web Hosting Company ने यहाँ भी Cheap Price रखी है. जिसका Starting Plan का Monthly Price $99/month है जो दूसरी hosting company से काफी कम है. Cheap Dedicated Server Hosting Plan में आपको 5 अलग-अलग Packages मिलते है आप अपने हिसाब से कोई भी packages choose कर सकते है. Hostkarle Indian Hosting Market में सबसे Cheap Dedicated Server Hosting Plan को Sell कर रही है. Hostkarle एक Reliable और 24*7 Support करने वाली Company है.

Hostkarle Cheap Reseller Web Hosting Plan

तो चलिए जानते है Cheap Reseller Hosting Plan के शानदार Features को और साथ ही इनके Packages के और price के बारें में जानते है.

  1. Free Cpanel/WHM

  2. Unlimited Cpanel Accounts

  3. Unlimited Emails Accounts

  4. Unlimited Addon Domains

  5. Unlimited Database

  6. DDoS Protection

  7. 1/y Free SSL

  8. Daily Backups

  9. 24*7 Customer Support

यह तो थी कुछ खास शानदार Features है Reseller Web Hosting Plan के. इसमें भी आपको 4 अलग अलग packages मिलते है इसका starter प्लान आपको $14.99 में पड़ता है. इन सभी plans में Monthly Billing available है.

Hostkarle Web Hosting से Hosting कैसे खरीदें

अगर आपको लगता है की आपके लिए hostkarle best hosting है और आप इसकी hosting खरीदना चाहते है तो देर किस बात की है नीचें दिए हुए कुछ simple steps को आप follow करें और 5 मिनट में आप hosting प्लान buy कर सकते है.

Step 1:

  1. सबसे पहले आप Hostkarle.in website पर जाएँ

2. अब कोई भी एक Packages Choose करें और फिर Purchase Button पर Click करें

hostkarle packages

Step 2

1. अब आप I will use my existing domain and update my nameservers इस option पर Click करें

hostkarle domain

2. यहाँ पर आप अपने Domain नाम डालें जैसे storyfeeds.

3. अब यहाँ पर Domain का जो भी Extension वह डालें जैसे .in, .com, .online आदि

4. अब Use पर Click करें

Step 3

1. यहाँ पर आप अपना biling cycle choose करें मतलब की आपको एक month के लिए चाहिए या 6 महीने या 1 साल के वो select करें

hostkarle billing

2. अब Continue Button पर Click करें

Step 4

1. अगर आपके पास कोई Promo code हो तो वह डालें और validate Promo code पर Click करदें और अगर नही है तो उसको ऐसे ही रहने दें

hostkarle promo code

2. अब Checkout पर Click करें

Step 5

1. यहाँ पर आपको अपनी पूरी Detail भरनी है जैसे आपका नाम, email address, mobile no., आपका address etc.

hostkarle details

2. थोडा और नीचें आए और उसके बाद और अपना Password डालें और साथ ही अपना payment Method Select करें जिससे आप payment करना चाहते है.

hostkarle account

3. अब थोडा और नीचें आने के बाद आप I have read and agree to the Terms of Service का Checkbox उसको Tick कर दें और Complete Order Button पर click करें.

hostkarle payment

Step 6

1. अब आपको अपना payment option select करें जैसे हमने PayTm select किया है

hostkarle order

2. अब Make Payment Button पर Click करें

Congratulations आपने Hostkarle से Successfully Hosting Plan Buy कर लिया है तो बस आपको यह Simple Steps follow करनी थी.

आपको Hostkarle की Hosting क्यों लेनी चाहिए

  1. आपको काफी कम दाम में काफी अच्छी web hosting मिलेगी.

  2. Hostkarle की Web Hosting buy करने पर आपको Free SSL certificate और साथ में DDoS Protection भी मिलेगा जिससे आपकी site hack न हो.

  3. आपका data Ultra-Fast SSD Drives में Store रहेगा जिससे web pages बहुत ही fast load होंगे.

  4. 99.9% Uptime Service

  5. Automatic Backup Features

  6. साथ ही आपको Monthly और Annually Billing Option भी Provide करती है

Hostkarle के एक reliable web hosting provider company है. मैंने कभी भी सस्ता वेब होस्टिंग नहीं ख़रीदा, पर 15 दिनों से इसे इस्तिमाल कर रहा हूँ. और मुझे जो results मिले वो ला जवाब है. अगर आप एक WordPress Blog सुरु करना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगा. हम आपको दो Promo Code दे रहे है, जिससे आप एक महीने free web hosting का मज़ा ले पाएंगे और अगर आप एक साल का प्लान 999 INR में buy आर पाएंगे और आपको .com domain भी free मिलेगा.

  1. HindiMe100 (First Month Free on any Shared Plan)

  2. GETFREECOM (1 Year Web Hosting + .COM Domain Only for 999 INR)

  3. GETONLINE (Get .ONLINE domain at 10 INR))

अगर आपने Hostkarle से Hosting Plan buy किया है तो हमे comment कर जरुर बताएं की आपको Hosting और उनका Support System कैसा लगा और अगर आपने अभी तक buy नही की है तो एक बार जरुर buy करके देखे.

Comments


bottom of page