Honor 20 Series भारत में लांच हुआ Punch-hole डिस्प्ले के साथ
- Giridih City Updates
- Jun 12, 2019
- 2 min read

कुछ ही हफ़्तों पहले Honor 20 series को लंदन में लांच किया गया था, वहीँ इसे फिलहाल ही भारत में भी लांच किया गया. Honor ने अपने तीनों मॉडल्स Honor 20, Honor 20i और Honor 20 Pro को एक साथ लांच किया.
Honor 20 Series: कीमत और उपलब्धता
Honor ने अपने चॉइस को लिमिट किया है और लांच किया है एक सिंगल configuration सभी अलग अलग Honor 20 variants के.
वहीँ Honor 20i में 4GB RAM और 128GB onboard storage उपलभ्द है और इसकी कीमत को Rs 14,999 रखा गया है, और Honor 20, 6GB RAM और 128GB storage की कीमत Rs 32,999 रखा गया है. जहाँ की Honor 20i की सेल June 18 से शुरू हो जायेगा. वहीँ Honor 20 की सेल जून 25 से Flipkart और दुसरे offline retail channels पर होने वाली है. वहीँ Honor 20 Pro की कीमत Rs 39,999 रखा गया है 6GB RAM और 256GB storage के साथ.
Honor 20 और Honor 20 Pro: विसेश्ताएं
Honor 20 और Honor 20 Pro दोनों में holographic 3D mesh design है उनके glass rear panel में और एक 6.26-inch Full-HD+ डिस्प्ले भी है एक punch-hole के साथ सामने में. इसमें आपको एक 32MP selfie camera भी मिलेगा जो की punch-hole में होगा दोनों Honor 20 और Honor 20 Pro में.
दोनों ही स्मार्टफ़ोन में Kirin 980 chipset का इस्तमाल किया गया है, वहीँ 6GB RAM और 256GB onboard storage के साथ. ये स्टोरेज को बढाया नहीं जा सकता है. इसमें आपको एक side-mounted फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलेगा, जिसे की पॉवर बटन के साथ जोड़ दिया गया है.
दोनों Honor 20 और Honor 20 Pro Android Pie-based Magic UI 2.1 पर चलता है. जहाँ Honor 20 Pro में आपको 4,000 mAh बैटरी मिलता है वहीँ Honor 20 में आपको एक 3,750 mAh बैटरी मिलता है.
Honor 20i: Specs और Features
जब बात मिड रेंज स्मार्टफ़ोन Honor 20i की आती है, तब इसके features भी कुछ कम नहीं हैं. इसमें एक waterdrop notch देखने को मिलेगा, वहीँ इसमें थोडा कम शक्तिशाली SoC का इस्तमाल किया गया है. वहीँ इसमें आपको ट्रिपल कैमरा मिलेगा चार के बदले में.
Honor 20i में एक 6.21-inch FHD+ स्क्रीन होता है dewdrop notch के साथ. वहीँ इसमें आपको 32MP selfie shooter मिलेगा. ट्रिपल कैमरा मोडुल में एक 24MP primary sensor होता है, एक 8MP ultra wide-angle sensor होता है 120-degree FOV के साथ, और एक depth sensor भी होता है. The इसमें Kirin 710 chipset का इस्तमाल किया गया है, 4GB RAM, 128GB internal स्टोरेज के साथ.
बैटरी की बात करें तो इसमें 3,400mAh बैटरी का इस्तमाल किया गया है. कीमत के हिसाब से इसके features बहुत ही बढ़िया हैं. आपको ये स्मार्ट फ़ोन कैसे लगा हमें कमेंट में जरुर बताएं.
Comments