top of page

Harman ने भारत में नये लाइफस्टाइल वाले ऑडियो ब्रांड को लॉन्च किया

HARMAN Infinity products India Hindi

Harman, जो कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। उसने 28 अगस्त को न्यू लाइफस्टाइल ऑडियो ब्रांड Infinity द्वारा Harman को भारतीय बाज़ारों में लॉन्च किया है।

जिसमें कुल छह नए इन्फिनिटी हेडफोन, चार पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर और एक मल्टीमीडिया 2.1 ब्लूटूथ सिस्टम सहित 11 नए ऑडियो प्रोडक्ट्स को सबके सामने पेश किया है।

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा कि,” आज (28 अगस्त) से, उपभोक्ता इन्फिनिटी हेडफ़ोन और पोर्टेबल स्पीकर को ऑनलाइन ब्रांड स्टोर के माध्यम से और देश भर के चुनिंदा ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से खरीद पाएंगे। इसके साथ ही वह अपने शहर के दुकानों से भी ले सकते हैं.”

हरमन इंडिया के कंट्री मैनेजर प्रदीप चौधरी ने कहा कि, “ऑडियो मार्केट को इतना कोई नहीं समझ सकता, जितना कि हम समझ सकते हैं। इस श्रेणी में हरमन ऑडियो मार्केट में सभी ऑडियो, JBL, AKG और हरमन कार्डन जैसे लोकप्रिय और प्रशंसित ऑडियो ब्रांड का सालों से लीडर रहा है।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बोला कि, “पिछले 50 सालों से हम समझदार स्नोताओं की पसंद रहें हैं। अपने बेस-हेवी साउंड के खासियत के साथ, हरमन जरूर भारत की नयी युवा पीढ़ी का दिल जीतेगी।”

वैसे भारत में JBL, AKG, Harman Kardon, Revel and Mark Levinson जैसी ऑडियो कपनी के प्रोडक्ट्स हरमन हाउस के द्वारा ही बनाए जाते हैं। अब देखना ये है की users इस नए प्रोडक्ट को कितना पसदं करते हैं. ऐसी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.

Comments


bottom of page