Google से Copyright Free Images कैसे Download करे?
- Giridih City Updates
- Jan 16, 2017
- 3 min read
क्या आपको पता है के Google से Copyright free images कैसे download किया जाता है? अगर नहीं, तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा topic है. जो लोग blogging कर रहे हैं उन्हें पता ही होगा की अपने blog को google search engine के पेहले page में लाने के लिए कितनी सारी चीजें करनी होती है, SEO के ऊपर ज्यादा ध्यान देना होता है और अपने blog को user friendly बनाना होता है तभी जा कर आपके blog में ज्यादा visitors आयेंगे. Users जो लेख पढने के लिए आपके blog पर visit करते हैं वो सबसे पहले लेख में लगे images को देखते हैं. ये images ही होते हैं जो हमारे blog को आकर्षक रूप देते हैं जिसके तरफ visitors जल्दी आकर्षित होते हैं. इससे ये पता चलता है की blog के लिए image बहुत जरुरी होता है.
Blog के लिए image ढूँढ कर उसे अपने article के साथ जोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जो सबसे जरुरी बात है वो ये है की हम जिस image का इस्तेमाल अपने blog के लिए कर रहे हैं वो copyrighted नहीं होना चाहिये वरना उसके वजह से हमें आगे चलकर बहुत नुक्सान भी हो सकता है. जैसे हमे किसी भी जानकारी की जरुरत होती है तो हम Google में जाकर search कर लेते हैं और जानकारी हासील कर लेते हैं ठीक उसी तरह जब हमे images की जरुरत पड़ती है तब भी हम Google का इस्तेमाल करते हैं और वहां पर हमें बहुत सरे images देखने को मिल जाते हैं मगर हम उन images को download और edit करके अपने blog पर सीधे इस्तेमाल नहीं कर सकते क्यूंकि वो सभी images copyrighted होते हैं जिसका मालीक कोई और होता है और उससे पूछे बिना ही उसके images का इस्तेमाल करना illegal है.ऐसा करने से हो सकता है की उस images का मालिक आप पर case कर दे या Google से complain कर दे जिसके वजह से Google आपके blog पर ban भी लगा सकता है.
हर समस्या का हल होता है और इस समस्या का हल आज मै आपको इस लेख के जरिया बताउंगी. Blog के लिए free images download करने के लिए बहुत सारे websites मौजूद हैं जहाँ आप आपके जरुरत के मुताबिक images को search कर download कर सकते हैं और वहां पर copyrighted images की चिंता नहीं होती लेकिन बहुत से images ऐसे भी होते हैं जो हमे Google के अलावा और कहीं भी नहीं मिल सकते. तो ऐसे हालात में हम क्या करेंगे? आपको ये जान कर ख़ुशी होगी की हम Google से Copyright free images भी download कर सकते हैं. जी हाँ, आप ने बिलकुल सही सुना हम बस कुछ आसान से tricks का इस्तेमाल करके images download कर सकते हैं और वो images copyrighted भी नहीं होंगे. तो चलिए जानते हैं की Google से Copyright free images कैसे download करें?
Google से Copyright free images कैसे download करें?
Step 1: सबसे पहले आप अपने browser को open करिए.
Step 2: वहां पर Google Images में उस image का नाम लिखिए जिसका image आपको अपने blog के लिए चाहिये. For ex- India
Step 3: Search button पर click करते ही आपको results में उस photo से related बहुत सारा images दिखेगा. लेकिन आप वहां से कोई भी images download कर अपने blog में इस्तेमाल नहीं कर सकते क्यूंकि ये गलत है.
Step 4: Copyright free images पाने के लिए आपको results page में “Tools” का option दिखाई देगा उस पर click कर लीजिये.
Step 5: Tools पर click करने के बाद आपको उसके निचे बहुत सारे options देखने को मिलेंगे वहां से आप “Usage rights” वाले option पर click कर लीजिये.
Step 6: Usage rights के नीचे 5 और options मौजूद रहते हैं. उनमे से एक option hai “Labeled for reuse with modification” उस पर click कर लीजिये.
Step 7: उस option पर click करने के बाद आपको जितने भी images दिखाई देंगे उसको आप download कर edit या modify कर सकते हैं, उसमे अपने blog का logo और text भी डाल सकते हैं.
बस इतना करने के बाद आप बिना किसी परेशानी के अपने blog में Google के images का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं और आपको copyright की समस्या बिलकुल भी नहीं होगी.
आशा करती हूँ की आपको Google से Copyright Free Image कैसे Download करें ये पता चल गया होगा. अगर आपको फिर भी इससे जुड़े सवाल पूछना है तो आप बेझिझक comment कर पूछ सकते हैं. और हमें ये भी जरुर बताएं की आपको ये लेख कैसा लगा.
تعليقات