top of page

Google में College Search करना हुआ आसान

Google College Search Update Hindi

Google ने पिछले साल एक नया फीचर “College Search फीचर” शुरू किया था। जो बच्चो की कॉलेजेस के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहायता करता था। इस फीचर को कॉलेजेस की एडमिशन फीस, पुस्तकों की लागत और छात्रों के परिणामों आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था । लेकिन यह फीचर पहले केवल चार साल के कॉलेजेस तक ही सीमित थी।

खबरों से पता चला है कि Google ने College Search फीचर में विस्तार किया है। Google ने अब इसके दो साल के कॉलेजों को भी जोड़ दिया है। अब आप दो साल के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले एसोसिएट प्रोग्राम्स को भी सर्च कर सकेंगे।

आपको, अपने मोबाइल की सहायता से, दो साल के कॉलेजों की एडमिशन फीस, प्रोग्राम्स, ट्यूशन फीस और पुस्तकों की लागत और वह पर रहने का किराया आदि के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

यदि आप सभी छोटी से लेकर बड़ी चीज़ो के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं, तो आप नए Exploration Tool का उपयोग भी कर सकते हैं, जो मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है। यह टूल आपको अपने सर्च रिजल्ट्स को कम करने के लिए अधिक फ़िल्टर जोड़ने की अनुमति देता है।

इसके साथ ही आप इस टूल की सहायता से कॉलेजों के बीच तुलना भी कर सकते है। जैसे कि उनके द्वारा दी जा रही फैसिलिटीज और उनकी विशेषता आदि की तुलना कर सकते है। और आप इससे कॉलेज की कोर्स अवधि, दूरी, क्षेत्र और यहां तक ​​कि एडमिशन फीस के आधार पर फ़िल्टर कर सकते हैं।

और यदि आप यह सोच रहे हैं कि Google को ये सभी डेटा कहां से मिले, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, यह डाटा USA शिक्षा विभाग के कॉलेज स्कोरकार्ड और एकीकृत पोस्टसेकंडरी एजुकेशन डेटा सिस्टम से मिले है और ये सभी डेटा पहले से ही आम जनता के लिए उपलब्ध हैं।

यह फीचर पहले से ही USA में उपलब्ध है और हमे लगता है कि भविष्य में इसका और अधिक क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। तब तक के हमें इसका इंतजार करना पड़ सकता है.

Comments


bottom of page