Google ने आख़िरकार ‘Quantum Supremacy’ कंप्यूटर बना लिया
- Giridih City Updates
- Sep 21, 2019
- 2 min read

कुछ खबरों से पता चला है कि Google ने क्वांटम कंप्यूटर को विश्व के टॉप सुपर कंप्यूटरों की तुलना में अधिक शक्तिशाली बनाया है।
फाइनेंशियल टाइम्स ने कल अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि जॉन मार्टिनिस के नेतृत्व में Google के रिसर्चरस की टीम ने पहली बार quantum supremacy का प्रदर्शन किया है।
इस सप्ताह एक Google रिसर्च पेपर अस्थायी रूप से ऑनलाइन पोस्ट किया गया था। और गूगल ने यह बताया कि क्वांटम कंप्यूटर के प्रोसेसर केवल 3 मिनट में गणना करने की अनुमति देता है।
यह गणना करने में दुनिया के सबसे शक्तिशाली कमर्शियल कंप्यूटर IBM को 10,000 साल लगेंगे।
फाइनेंशियल टाइम्स ने यह भी बताया कि Google के रिसर्चरस की टीम के अनुसार उनका “quantum supremacy” कंप्यूटर उन कार्यों को हल कर सकता है जिन्हें हल करना लगभग असम्भव है।
रिसर्च पेपर में भी कहा गया कि “हमारी जानकारी के अनुसार, यह प्रयोग पहली गणना है जो केवल एक क्वांटम प्रोसेसर पर किया जा सकता है।”
टेक के दिग्गज ने मार्च 2018 में अपने 72-क्वांटम कंप्यूटर चिप Bristlecone का लॉन्च किया था। और उस समय कहा था कि “यह सावधानीपूर्वक आशावादी था कि Bristlecone के साथ quantum supremacy को हासिल किया जा सकता है।”
क्वांटम कंप्यूटिंग, जो कि एक साथ बहुत सारी संभावनाओं को इवलुएट कर सकती है। उसका उपयोग फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए किये जाने की सम्भावना है जो कि क्लासिकल कंप्यूटरों के साथ संभव नहीं हैं। क्योकि क्लासिकल कंप्यूटरों काम्प्लेक्स केमिकल्स का अनुकरण नहीं कर पाते है।
इसके आलावा, यह कंप्यूटर नई दवाएं और सौर पैनल भी बनने में मदद कर सकते है। और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और सेल्फ ड्राइविंग कारों को विकसित करने में भी मदद कर सकते हैं। और साथ ही ये निवेश पोर्टफोलियो को मैनेज भी कर सकते हैं।
आपको बता दे, इस हफ्ते कि शुरुआत में IBM ने अपने 53 कुबिट्स वाले 14 वें क्वांटम कंप्यूटर का अनावरण किया है। जो आपको अक्टूबर में उपलब्ध हो जायेंगे। ज्यादा जानकारी के लिये हमारे साथ बने रहें.
Comentarios