Google ने iOS के Gmail में इस नए फीचर को ऐड किया
- Giridih City Updates
- Sep 4, 2019
- 2 min read

गूगल ने iOS यूजर्स के लिए जीमेल में एक नया फीचर ऐड किया है और ये फीचर इमेज ब्लॉक करने का है। इस फीचर के फीचर के जरिए आप जीमेल द्वारा आने वाले इमेज को लोड होने से रोक सकते हैं। इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं, एक – आपसे पूछकर इमेज लोड करना और दूसरा – सीधा तस्वीर ब्लॉक करना।
आप सोच रहे होंगे कि इस फीचर की जरुरत ही क्या थी? तो आपको बता दें कि कई लोग छोटी छवियों का सहारा लेकर आपके स्थान को ट्रैक करती है।
इस ऐड हुए नये फीचर कि मदद से आप इस ट्रैकिंग को रोक पाएंगे। इसके साथ ही ये फीचर आपको ये भी बताएगा कि कौनसी इमेज आपके लोकेशन को ट्रैक करने वाली है जिसके बाद उसे ब्लॉक कर सकते हैं।
वैसे ये अपडेट जुलाई में हुए सुपरह्युमन विवाद का भी नजीता है। जुलाई में ट्वीटर के एक्जेकेटिव और डिजाइनर माइक डेविडसन ने सुपरह्युमन ईमेल सेवा के बारे में एक ब्लॉग पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने बताया कि ‘ये ईमेल सेवा, ईमेल प्राप्तकर्ता के लोकेशन और ईमेल खोलने के वक़्त को ट्रैक करती है। साथ ही ये भी कि प्राप्तकर्ता ईमेल कहाँ और कब-कब खोलता है।”
ये पोस्ट वाइरल होने के बाद ही ये विवाद खड़ा हुआ। इसके बाद गोपनीयता निति के उलंघन के कारण सुपरह्युमन ने अपनी सेवा के स्थान से ट्रैकिंग को हटा दिया।
गूगल ने भी इस उपडेट के जरिए, इस विवाद पर अपनी स्पष्ट प्रतिक्रिया देते हुए, IP address के जरिए, ईमेल प्राप्तकर्ता के लोकेशन को ट्रैक करने के लिए भेजे जाने ईमेल को अब असक्षम कर दिया गया है।
ऐसा करके गूगल ने फिर एक बार अपने यूजर्स कि सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रदर्शन किया है। पहले ये सेटिंग सिर्फ वेब वर्जन के लिए था लेकिन अब ये iPhone और iPad पर मौजूद है।
Update :- ये बात साफ़ हो गयी है की ये settings केवल उपलब्ध है personal gmail accounts के लिए ही.
Comentarios