top of page

Google Play Store से करीब 27 Fake Apps को हटा दिया गया

Google Play Store Fake Apps Hindi

हाल ही में ही Google ने करीब 27 ऐसे नकली एंड्राइड apps को गूगल प्ले स्टोर से delete कर दिया है जो की users को नकली Play Store इनस्टॉल करने के लिए प्रमोट करते थे.

पुणे की Quick Heal Technologies शाखा ने सबसे पहले इन apps को ढूंड निकाला. वहीँ ये बात भी सामने आई की ये मुख्य रूप से dropper श्रेणी की थी.

गूगल के अनुसार, ये apps लगातार users को नकली Google Play Store इनस्टॉल करने के लिए बाध्य करती थी. उनके अनुसार वो गेम खेलने के लिए users को Play Store डाउनलोड करने के लिए बाध्य करती थी. वहीँ यदि किसी यूजर ने installation को बीच में बंद कर दिया तब ऐसे में फिर से installation की प्रक्रिया आरम्भ हो जाती थी.

ये शिलसीला तब तक चलता था जब तक की यूजर उस नकली Play Store को install न कर दें. Quick Heal Security Lab का कहना है की “इन apps को ख़ास तरीके से डिजाईन किया गया था जिससे की वो यूजर के mobile को infect कर सकें adware से, वहीँ बाद में ये उन्हें बाध्य करते थे उस नकली Google Play Store को install करने के लिए”.

वहीँ यह नकली Google Play Store तब भी आपके डिवाइस में रहती थी जब आप इसके parent app को uninstall कर ले तब भी. ये बराबर से फ़ोन के background में काम करती रहती थी, और वहीँ ये full screen ads भी शो करती थी जब तक की आप इस app को मैन्युअली हटा न दें.

रिपोर्ट के अनुसार ये सभी नकली Android apps एक ही डेवलपर के थे, जिसका नाम है “AFAD Drift Racer”. वहीँ सभी apps मुख्य रूप से फ्री कार रेसिंग गेम्स केटेगरी के ही थे.

गूगल बार बार users को ये चेतावनी देते आया है की ऐसे गलत जगहों से एंड्राइड apps न इनस्टॉल करने को. वहीँ कंपनी का कहना है की आपको app की डिस्क्रिप्शन को पहले देख लेना चाहिए उसे डाउनलोड करने से पहले.

वहीँ आपको कभी भी किसी third-party app store से apps डाउनलोड नहीं करनी चाहिए. वहीँ हमेशा एक अच्छे मोबाइल एंटीवायरस का इस्तमाल करें अपने मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए.

コメント


bottom of page