top of page

Google Play Store : गूगल ने किया 85 खतरनाक Apps डिलीट

Google Play Store Malicious Apps Hindi

Google ने अपने Play Store से 85 ऐसे Apps हटा दिया है जो एंड्राइड सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं थी। इन 85 ऐप्प्स में, सुपर सेल्फी, कॉस कैमरा, पॉप कैमरा और वन स्ट्रोक लाइन पजल जैसे लोकप्रिय ऐप्स भी शामिल है।

गूगल हमारी सुरक्षा के लिए कितना प्रतिबद्ध है ये गूगल के इसी कदम से पता चलती है। ट्रेंड माइक्रो में सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इन ऐप्स के अंदर कुछ हानिकारक एडवेयर को छुपा हुआ पाया, जिसके बाद गूगल ने सुरक्षा कारणों को लेकर तत्काल कार्यवाई करते हुए इन ऐप्स को प्ले स्टोर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इकोल्यूलर जू, जो कि ट्रेंड माइक्रो में मोबाइल थ्रेट रिस्पांस इंजीनियर है, ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि, “हमने AndroidOS_Hidenad.HRXH के रूप में पोटेंशियल वायरस की पहचान कर ली है। और ये 85 ऐप्स इस वायरस से ग्रसित है। इसलिए इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है।

उन्होंने बताया कि, “ये ऐप्स ऐसे विज्ञापन परोसते थे जो ऑटोमैटिक्ली एड्स शो करते थे और इन्हें बंद करना यूजर्स के लिए काफी मुश्किल होता था। ये यूजर्स के व्यव्हार और पहचान को पता लगाने के लिए एक नयी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जो समय आधारित होते हैं।” कंपनी ने बताया कि इनमें ज्यादातर फोटोग्राफी और गेम्स ऐप्स शामिल है जिन्हे 8 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था।

Super Selfie, Cos Camera, Pop Camera, और One Stroke Line Puzzle जैसे लोकप्रिय ऐप्स भी उन 85 खतरनाक ऐप्स में शामिल है जिनमे Trend Micro ने खतरनाक वायरस छिपे होने की आशंका जताई है। हमारे एंड्राइड के लिए सुरक्षित नहीं है। गूगल सुरक्षा के मद्देनजर, समय-समय पर ऐसे कदम उठाता रहता है जो हमाऋ फ़ोन की सुरक्षा की दृष्टि से नहीं है।

हालांकि Trend Micro के रिसर्चर्स ने आपको घबराने के लिए मना किया है क्यूंकि ये ऐप्स मुख्य रूप पुराने एंड्राइड वर्जन वाले उजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर अब तक भी ये आपके फ़ोन में उपस्तिथ है तब आपको तुरंत इन्हें अनइंस्टाल कर देना चाहिए।

Yorumlar


bottom of page