top of page

Google Play Store Officially हुआ Redesign

Google Play Store Redesigned Hindi

इस नए Play Store design को ठीक उसी तरह बनाया गया है जैसे की इसे पिछले वर्ष Google I/O में प्रदर्शित किया गया था. इतने महीनों के अंतराल के भीतर, गूगल ने धीरे धीरे इसे implement किया, अब जो हमारे सामने हैं वो हैं इतने सारे महीनों की इनकी मेहनत.

डिजाईन में जो मुख्य बदलाव किये गए हैं वो हैं इसकी navigation tabs की repositioning में. जहाँ पहले ये टॉप में दिखाई पड़ते थे , क्यूंकि इन्हें पहले के छोटे फ़ोन को सोचकर तैयार किया गया था.

लेकिन चूँकि अभी आपको सबसे ज्यादा बड़े फ़ोन ही मार्किट में देखने को मिलेंगे, वहीँ इस पहले वाले डिजाईन में उन तक पहुँच पाना कठिन था. लेकिन इस नए Material Design में आपको ये navigation tabs स्क्रीन के निचले हिस्से में देखने को मिलेगा (जैसे की iOS में).

इसलिए अभी सभी main app categories नीचे में स्तिथ होने वाला है. वहीँ tablets में, ये categories बायीं और दिखाई पड़ने वाला है landscape mode में.

वहीँ sub categories हमें top में ही दिखने वाला है ऐसा शायद इसलिए क्यूंकि इन्हें हम ज्यादा इस्तमाल भी नहीं करते हैं तो इससे ज्यादा दिक्कत नहीं होगी इस्तमाल करने में. अब आपको sideways स्क्रॉल करने की सुविधा प्राप्त नहीं होने वाली है उसके माध्यम से move करने के लिए, जो की अच्छी बात है क्यूंकि app में पहले ही बहुत से side scrolling elements मेह्जुद हैं.

इसके अलावा app को मुख्य तोर से सफेद रखा गया है, वहीँ categories में आपको कुछ slight accent colors देखने को मिलेंगे. वैसे इससे app बहुत ज्यादा bright दिखाई पड़ रहा है, वहीँ एक uniform white design काफी बेहतर दिखने वाला है जब इसे फ्लिप किया जायेगा black में यदि आप dark mode का इस्तमाल करते हैं Android Q में तब.

दुसरे ज्यादा बड़े बदलाव आपको इसमें देखने को नहीं मिलेंगे, कुछ बदलाव जरुर हैं जैसे की ज्यादा spaced out elements, segmentations का न होना items के बीच में, white space की बढ़ोतरी और एक नयी typeface (Google Sans), जो की app को एक fresh और आधुनिक लुक प्रदान करेगा.

वैसे ये update अब सभी के लिए roll out किया जा चूका है, वहीँ यदि आपके पास भी एक Android device है तब आप भी इस नए Play Store की डिजाईन को खुद देख एवं इस्तमाल कर सकते हैं.

Comments


bottom of page