top of page

Google Pixel उत्पादन को किया जा रहा है शिफ्ट

Google to Shift Pixel Production hindi

निक्केई से मिली रिपोर्ट के अनुसार Google अपने स्मार्टफोन Pixel के निर्माण का काम, चीन के बजाए वियतनाम में करवाने के बारे में सोच रहा है।

गूगल ऐसा चीन में बढ़ते पारिश्रमिक भुगतान और अमेरिका में चीनी सामानों पर बढ़ते टेरिफ (ट्रम्प के द्वारा जारी किए गए) की चिंता के कारण कर रही है। जो हो सकता है कि फ़ोन कि कीमतों को बढ़ा दें।

वैसे निक्की रिपोर्ट अभी तक स्पस्ट यह नहीं करती कि गूगल के Pixel phones का निर्माण कम्पनी के किस पार्टनरशिप के साथ होगा।

लेकिन ब्लूमबर्ग के टिम कुलपैन ने इस बात पर रौशनी डाली हैं कि, “FIH मोबाइल, एक फॉक्सकॉन सहायक कंपनी है जिसने पहले माइक्रोसॉफ्ट से नोकिया के वियतनाम कारखाने को ख़रीदा था. हो सकता है कि Google अपने स्वयं के फोन बनाने के लिए इसी कारखाने से अपने पुराने संयंत्र को बदलने की योजना बना रहा हो।” निक्केई की रिपोर्ट में भी यही दावा किया गया है।

गूगल ने इस वर्ष के अंत तक अपनी उत्पादन को बढ़ाने के लक्ष्य रखा है। इसी लक्ष्य के साथ गूगल ने कहा कि वो Pixel 3A का निर्माण वियतनाम में करेंगे। हालांकि अभी भी नये स्मार्ट फ़ोन के निर्माण कि संभावना चीन में ही, ऐसी आशा है कि Pixel 4 का निर्माण चीन में ही होगा।

अमेरिका और चीन के बिच चल रहे व्यापर युद्ध से हर अंतराष्ट्रीय कंपनी वाकिफ है। और इस युद्ध का असर कंपनियों पर भी पड़ रहा है। गूगल का चीन के साथ ऐसा करना, चीन के लिए कोई पहली बार नहीं है।

इससे पहले भी कंपनी, युद्ध व्यापर के बिच बढ़ते टेरिफ की वजह से, अपने Nest and server hardware जैसे उत्पादों को यूएस, मलेशिया और ताइवान जैसे देशों स्थानांतरित कर चुकी है।

वियतनाम पर फ़ोन निर्माण के लिए नजर डालने वाला गूगल एक मात्र कंपनी नहीं है। इससे पहले एप्पल भी अपने कुछ उत्पादों का निर्माण वियतनाम में करा चुका है। अब देखने वाली बात ये है की क्या इस शिफ्ट का असर Google के मैन्युफैक्चरिंग पर पड़ेगा भी या नहीं.

Comments


bottom of page