Google Photos में जल्द ही Instagram Stories-Like फीचर होगा शामिल
- Giridih City Updates
- Sep 13, 2019
- 2 min read

गूगल एक नयी घोषणा करते हुए कहा कि वो गूगल फोटो ऐप में इंस्टाग्राम जैसा फीचर जोड़ा है जिसे “मेमोरी” पुकारा जाएगा। फोटो ऐप में मेमोरी “Rediscover this Day” की जगह ले रहा है।
अगर आपको तस्वीरें लेने का बहुत शौक है या आप सेल्फी लवर है। तो जाहिर सी बात है कि आप बहुत सारी तस्वीरें खींचते होंगे।
तो सोचिये अभी आप 2 साल पहले की कोई तस्वीर देखना चाह रहें हो तो उसे ढूँढना कितना मुश्किल होगा? लेकिन फोटो ऐप के साथ अब ये परेशानी नहीं रही।
क्यूंकि नए फीचर मेमोरी में आपको two years ago today और three years ago today जैसे ऑप्शन मिलते हैं। जो तस्वीरों को खोजने का पहले के मुकाबले ज्यादा आसान तरीका है।
गूगल फोटो में ये नयी सुविधा असल में नयी नही है। अगर कुछ नया है तो इसका यूजर इंटरफेस और इसके काम करने का तरीका, जिसे समझना पहले से ज्यादा आसान है।
वास्तव में memory, गूगल में मौजूद “Rediscover this Day” फीचर की जगह ले रहा है। इस टैब में आप दिन के अनुसार खींची गयीं तस्वीरें देख पाते थे। बिल्कुल किसी श्रेणी के समान काम करता था।
ये एक बहुत अच्छी सुविधा थी लेकिन इसकी कार्यप्रणाली सही नहीं थी क्यूंकि ये आपको सभी तस्वीरें नहीं दिखाती थी। इसके साथ ही आप तस्वीर में क्लिक किए बिना पूरी तस्वीर नहीं देख सकते थे। लेकिन मेमोरी फीचर में जब आप इमेज पर क्लिक करते हैं तो ये इंस्टाग्राम स्टोरीज की फोटोज को दिखाता है।
लेकिन मेमोरी आपको उसी दिन के सभी तस्वीरें नहीं दिखाएगा बल्कि तस्वीरें दिखाने के लिए गूगल एक अल्गोरिद्म का उपयोग कर रहा है।
इस फीचर की मदद से आप किसी दिन या व्यक्ति कि फोटोज को हाइड भी कर सकते हैं। जैसे किसी व्यक्ति के साथ आपके सम्बन्ध टूट चुके हों तो आप उस व्यक्ति के फोटो को छुपा सकते हैं।
Comentários