Google Photos : इसमें अब आप Text सर्च कर पाएंगे अपनी फोटो में
- Giridih City Updates
- Aug 23, 2019
- 2 min read

Google Photos की सर्च की कार्यक्षमता पहले से ही बहुत शानदार है। और साथ ही Google Photos बहुत शक्तिशाली टूल है, जिससे आप वस्तुओं, स्थानों, पालतू जानवरों, इवेंट्स या यहां तक कि आपके फोटो के अंदर के लोगों को भी अपने Artificial Intelligence (AI) के लिए माध्यम से खोज सकते है।
कुछ खबरों के अनुसार ये पता चल है कि अब Google Photos टूल को और भी स्मार्ट बना दिया गया है। Google Lens में पाए जाने वाले Optical Character Recognition (OCR) तकनीक का उपयोग करके, अब आप Google फ़ोटो में लिखा हुआ टेक्स्ट सर्च कर सकते हैं।
एक बार जब यह वह इमेज देखता है जिसमे वो टेक्स्ट है जिसे आप सर्च करना चाहते है, तो यह आपको उसे कॉपी करने तथा कहीं और चिपकाने के लिए लेंस का उपयोग करने की अनुमति देता है।
Google Photos ने एक Tweet के जरिये बताया कि “हम इस महीने से एक फीचर शुरू कर रहे है, जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो को उनमे लिखे टेक्स्ट को सर्च करके ढूंढ सकते है। एक बार जब आपको वह फ़ोटो मिल जाती है जिसे आप ढूंढ रहे हैं, तो टेक्स्ट को आसानी से कॉपी और पेस्ट करने के लिए लेंस बटन पर क्लिक करें।”
Google Photos से आप डाक्यूमेंट्स, वाई-फाई पासवर्डों आदि में भी टेक्स्ट सर्च कर सकते है, जिसे आपने एक इमेज कर रूप में सेव कर रखा हो। हालाँकि यह फीचर, डाक्यूमेंट्स या Wi-Fi पासवर्डों की फ़ोटो में टेक्स्ट सर्च करने पर सबसे बेहतर काम करेगा। यह Android और iOS ऐप और साथ ही वेब क्लाइंट पर काम भी करता है।
इसमें अपने आप आपकी सभी फोटोज के लिए OCR तकनीक को लागू कर रहा है, और साथ ही फोटो के अंदर के टेक्स्ट के बारे में मेटाडेटा को किसी तरह से इकट्ठा कर रहा है, हालांकि हमें इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं है।
Google ने कहा है कि इस महीने यह फीचर शुरू किया जा रहा है तो यह अगले कुछ हफ्तों के अंदर सभी यूजरस के लिए उपलब्ध हो जायेगा।
Kommentare