top of page

Free Airtel Hello Tune Service 999 दिनों केलिए कैसे Active करें

आज के इसी tutorial में में आपको बताऊंगा के free Airtel hello tune service कैसे active करें, वो भी 999 दिनों केलिए. मतलब आप पूरा 3 साल तक अपने callers को boring ट्रिंग ट्रिंग के वजय song सुना सकते है. जब भी हम किसीको call करते है तो हमारे फ़ोन पे हमे एक tring-tring का आवाज़ सुने देता है. इसीलिए लोग hello tune का इस्तिमाल करते है. जिससे उन्हें जो call करते है वो उनका set किया गया गाना सुनते हैं. पर ये service free में नहिं आता. इसके लिए आपको हर महीने 30-40 rupees देना पड़ता है.

अगर आपको आपके number पे ये service चाहिए तो इसके लिए आपके पास एक Airtel number का होना जरुरी है और ये पूरा genuine तरीका है hello tune active करने का. इसमें एक ही problem है, के आपको इसमें अलग अलग song select करने को नहिं मिलेगा. बस एक ही song है जो आप अपनी number पे 1-2 महीने केलिए नहिं, पूरा 999 दिनों केलिए enjoy कर पाएंगे. तो चलिए जान लेते है के इस service को कैसे अच्तिवाते करें.

Activate Free Airtel Hello Tune for 999 Days


ये एक आसान तरीका है. ज्यादा से ज्यादा इसके लिए आपको 1-2 minutes लगेंगे और आप बिना balance के भी इसको active कर सकते है. क्यूंकि ये एक Airtel के तरफ से एक free service है.

1) अपने Airtel number से 5787809 पे कॉल करिए.

2) आपको एक लड़की की वौइस् सुने देगा और वो आपको hello tune set करने का procedure बताएगी.

3) आपको बस 1 press करना होगा.

4) फिर वो आपको बोलेगी की Rs.0 में Airtel hello tune को active करिए 999 दिनों केलिए.

5) अब confirmation केलिए आपको 5 press करना होगा. हो गया आपका hello tune active.

कुछ ही पल में आपके number पे एक confirmation message आएगा. एक बार message आ जाये तो कुछ ही मिनीटो में आपके number पे free caller tune enable हो जायेगा. आप कभी भी चाहे तो उसी number पे call करके इस service को बंद भी कर सकते हैं.

आज ही आपके Airtel number पे ये service active करिए और निचे comment में आपका सुझाब देना ना भूलिए और इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करिए.

Kommentare


bottom of page