Flipkart के Co Founder सचिन बंसल बनेंगे CEO
- Giridih City Updates
- Sep 26, 2019
- 2 min read

सचिन बंसल जो एक साल पहले फ्लिपकार्ट के CEO थे, वो एक बार फिर CEO बन गए हैं लेकिन किसी और कंपनी के। इस कंपनी में उन्होंने पूरे 740 करोड़ रुपए का निवेश किया है और अब इस कंपनी भार उठाने को तत्पर है।
सचिन बंसल लगभग एक साल पहले अपने पास 1 अरब डॉलर का मुनाफा रख के फ्लिपकार्ट से बहार हो गए थे। बुधवार को जारी किए गए एक बयान के माध्यम से खबर मिली कि अब वो कंपनी चैतन्य रूरल इंटरमीडिएशन डेवलपमेंट सर्विसिस प्रा. लि. (CRIDS) में CEO का पद संभालेंगे।
इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलरू में है। ये एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। CRIDS की स्थापना 2012 में एक NBFC के रूप में हुई थी। ये कंपनी भारत देश के ग्रामीण आबादी की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के मकसद से शुरू की गयी थी।
ये कर्नाटक, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में ग्रामीण समुदायों को कर्ज देती है और साथ वित्तीय साक्षरता अभियान भी चलाती है। कंपनी का अधिकांश कारोबार माइक्रोफाइनेंस का है। CRIDS दोपहिया वाहन, मकान, छोटे कारोबार और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कारोबार के लिए भी लोन देती है।
CRIDS के सह-संस्थापक समित शेट्टी और आनंद राव है और ये दोनों सचिन बंसल के CEO बनने के बाद भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में बने रहेंगे।
अपने जारी किए एक बयान में बंसल ने कहा कि, “इस अधिग्रहण के साथ हम वित्तीय सेवाओं में प्रवेश कर रहे हैं। समित और आनंद ने एक अच्छी कंपनी बनाई है, जो उन लोगों को कर्ज देती है, जिनकी औपचारिक वित्त तक पहुंच नहीं है। मैं समित और आनंद के साथ मिलकर काम करने और उनके द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।‘
सचिन बंसल ने इससे पहले ओला और बाउंस जैसी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है और फ्लिपकार्ट के साथ एक सफल पारी खेल चुके।
Comments