top of page

Facebook ने Group Privacy Settings को बनाया आसान

Facebook Group Privacy Settings Hindi

Facebook ऐप के नये अपडेट में आपको ग्रुप कि प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव नजर आयेंगे। इस बदलाव ने ग्रुप के प्राइवेट सेटिंग को और भी ज्यादा आसान बना दिया है। नये अपडेट में हमें सिर्फ दो ही प्रकार के समूह देखने को मिलेंगे, एक सार्वजानिक (public) दूसरा निजी (private)। सार्वजानिक समूह पहले कि तरह ही रहेंगे। लेकिन प्राइवेट समूह में आपको विजिबल और हिडेन का ऑप्शन मिलेगा।

विजिबल ऑप्शन का मतलब है कि हर कोई आपके निजी समूह को देख सकता है या ढूंढ सकता है और हिडेन का मतलब है कि सिर्फ आपके समूह के सदस्य ही ग्रुप को ढूंढ और देख सकते हैं। इसके साथ ही एडमिन के अनुमति के बिना कोई समूह में प्रवेश भी नहीं कर सकता। बंद समूहों को ही निजी समूह कहा जाएगा।

अगर आप सार्वजानिक, निजी समूह के विजिबल और हिडेन ऑप्शन्स को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो आपको बता दें कि सार्जनिक समूह का मतलब है कि आपके ग्रुप के पोस्ट को हर कोई देख सकता है, भले ही उसका फेसबुक खाता हो ना हो।

और निजी विज़िबल समूह का मतलब है कि आपका समूह हर कोई देख सकता है, लेकिन उसका फेसबुक खाता होना चाहिए। और निजी हिडेन समूह का मतलब है कि सिर्फ समूह के लोग ही आपके समूह को देख सकते हैं।

फेसबुक ने ये स्पष्ट कर है कि, “यदि ग्रुप एडमिन हमारे रूल्स को तोड़ता है या फिर हमारे नियमों का उलंघन करने वाले पोस्ट को अप्रूव करता है तो हम इसे समूह के खिलाफ हमला मानेंगे। और अगर सदस्य फिर भी दोबारा वैसी ही पोस्ट करते है। तो हम एडमिन से उस पोस्ट की समीक्षा करने की मांग करेंगे। अगर फिर भी एडमिन उस पोस्ट को अप्रूव कर देते हैं। तब हम हमारे नियमों के उलंघन करने के लिए, समूह के खिलाफ करवाई कर सकते हैं।”

अब देखना ये है की इस बदलाव से क्या लोगों का नज़रिया इन groups को लेकर बदल रहा है या नहीं. आप क्या सोचते हैं हमें comments में जरुर बताएं.

Comments


bottom of page