top of page

Facebook ने “Clear History” ऑप्शन किया लॉन्च

Facebook Clear History Option Hindi

पिछले साल annual F8 developer conference में ’Clear History’ ऑप्शन लाने की घोषणा की थी। अब लगभग डेढ़ साल बाद, Facebook आखिरकार यूजरस के लिए इस सुविधा को शुरू कर रहा है। हालाँकि अभी यह विकल्प केवल कुछ चुनिंदा जगहों पर ही आने वाला है।

मंगलवार को एक ऑफिसियल ब्लॉग पोस्ट में, Facebook कंपनी ने कहा कि उनके द्वारा पिछले साल वादा किये गए Clear History विकल्प को अब आयरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्पेन में शुरू कर रहे है। हमे आशा है कि आने वाले कुछ महीने में यह पुरे विश्व में उपलब्ध हो जायेगा।

Clear History विकल्प से आप उन सभी सूचनाओं को मिटा सकते है, जो कंपनी ने आपके बारे में अन्य वेबसाइटों से इकठ्ठा की थी। यह ‘Off-Facebook Activity‘ नामक एक नए सेक्शन का हिस्सा होगी।

कंपनी का कहना है कि ” उससे आप ऐप्स की समरी और वेबसाइटें जो आपको आपकी गतिविधि के बारे में जानकारी भेजती है वो देख सकेंगे।” यूजरस उन सभी हिस्ट्री को भी मिटा सकेंगे, जिसका उपयोग कंपनी द्वारा आपको विज्ञापनों दिखाने के लिए किया जाता है।

Facebook के अनुसार, Off-Facebook एक्टिविटी के द्वारा यूजरस को उस डेटा को देख और नियंत्रित कर सकेंगे, जो अन्य ऐप्स और वेबसाइट सोशल नेटवर्क के साथ Facebook Pixel या Facebook Login जैसे टूल के माध्यम से साझा करते हैं। यह विकल्प न केवल यूजरस को अपने अकाउंट से सभी मौजूदा off-Facebook browsing data को मिटाने में सहायता करेगा, बल्कि भविष्य में कंपनी को किसी भी third-party साइट्स से आगे की जानकारी इकठ्ठा करने से भी रोक सकती है।

आपको बता दे कि Cambridge Analytica घोटाले के बाद privacy advocates और government regulators के दबाव में, हाल ही में फेसबुक ने यूजरस को विज्ञापन और पोस्ट दिखाने के अपने तरीके में कुछ पारदर्शिता जोड़ी है।

हमारे हिसाब से Facebook ने ये विकल्प लाकर बहुत अच्छा किया। फिर भी देखना है कि ब्राउज़िंग हिस्ट्री को मिटाने वाला यह विकल्प यूजरस को पसंद आता है या नहीं।

Comments


bottom of page