Facebook जल्द ही अपनी Group Stories सुविधा को करेगा बंद
- Giridih City Updates
- Sep 21, 2019
- 2 min read

फेसबुक अब उस फीचर को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है जो आपको अपनी फेसबुक स्टोरी को ग्रुप में शेयर करने की अनुमति देता है।
अब आप ग्रुप्स वगैरह में अपनी स्टोरी को साझा नहीं कर पाएंगे। फेसबुक ने अचानक ही ये निर्णय लिया है और इस बात कि सूचना भी अचानक ही दी।
फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि 24 घंटो के भीतर कंपनी अपने ग्रुप स्टोरी फीचर को ख़त्म कर रहा है जो यूजर को फोटोज, वीडियोस और पोस्ट स्टोरी को ग्रुप स्टोरी में साझा करने कि अनुमति देती है। ग्रुप स्टोरी फीचर पूरी दनिया में पिछले साल दिसंबर में शुरू किया था और सितम्बर को ये बंद हो रहा है।
26 तारीख सुबह 9 बजे फेसबुक में मौजूद इस फीचर को डिलीट कर दिया जाएगा उसके बाद ये ऑप्शन किसी को दिखाई नहीं देगा।
फेसबुक के एक अधिकारी ने बयान दिया कि, “हम ग्रुप स्टोरीज को बंद कर रहे क्यूंकि हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी सुविधाएं समूह में लोगों से जुड़ने का एक मजेदार तरीका हो और लोगों को जोड़ने में सक्षम हो। इसलिए हम फेसबुक पर सभी समूहों को मजेदार बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।”
फेसबुक उपयोगकर्ता अभी भी अपने टाइमलाइन पर सभी तरह के पोस्ट कर सकते हैं। फेसबुक पर 1.4 बिलियन से अधिक लोग हर महीने समूहों का उपयोग करते हैं। फेसबुक ग्रुप एक ऑनलाइन एक ऐसी जगह है जहां उपयोगकर्ता आम हितों के बारे या अपने विचारों को एक ही जगह, एक जगह पर पोस्ट करते हैं और चैट भी करते हैं।
कंपनी ने ये बताने से इनकार कर दिया कि ग्रुप स्टोरीज फीचर का इस्तेमाल कितने लोगों ने किया है? क्यूंकि अगर बंद किया जा रहा है तो जरूर इस फीचर को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया होगा तभी तो फेसबुक इसे बंद कर रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए हमें follow करते रहें.
Comments