top of page

Dell ने किया XPS, Inspiron और एलियनवेयर लैपटॉप किए लॉन्च

Dell XPS, Inspiron and Alienware Laptops in India

लैपटॉप बनाने वाली दिग्गज अमेरिकन कंपनी डेल ने भारत में कुल 12 नये लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं जिनमे से कुछ लैपटॉप पॉपुलर सीरीज के हैं तो कुछ गेमिंग सीरीज के लैपटॉप के है।

इन लैपटॉप्स के नाम एक्सपीएस, इंस्पिरॉन और एलियनवेयर  है। Dell ने Inspiron, Alienware और G Series में विस्तार किया है। Dell Inspiron सीरीज भारत में बहुत लोकप्रिय है।

अगर हम Dell Inspiron कि बात करे तो Dell ने इंस्पिरॉन 13, इंस्पिरॉन 14 और इंस्पिरॉन 15 सहित अपने सारे इंस्पिरॉन लैपटॉप को अपडेट किया है।

इसमें 13.3 इंच का फुल-एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले है और यह 10वीं-जेन इंटेल कोर i7-10510U प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 16GB तक रैम और 512GB NVMe SSD स्टोरेज के साथ है।

लैपटॉप में ज्यादा ग्राफिक्स मेमोरी नहीं है, लेकिन स्टाइलस इनपुट का बढ़िया करता है। इस लैपटॉप को आप भारत में 11 अक्टूबर से खरीद पाएंगे और इसकी कीमत 42,990 रुपये है।

अब बात Dell XPS Series कि करते हैं। ये डेल कंपनी का प्रीमियम लैपटॉप सीरीज है और इसके तहत कंपनी ने दो नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं। इनमें Dell XPS 13 (7390) और Dell XPS 15 (7590) शामिल हैं।

पहले वेरिएंट में 13.3 इंच की 4K डिस्प्ले है और 16GB रैम और 512GB SSD सपोर्ट है। ये भी 10th जेनेरेशन Intel Core i7 10510U से संचालित है। इसकी कीमत 1,13,990 रुपये है जो 2 अक्टूबर से बिकेगी।

Dell XPS 15 23GB तक रैम सपोर्ट है और 1TB एसएसडी स्टोरेज है। इसमें 9th generation Intel Core i9 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 1,66,990 रुपये है जो 24 सितंबर से बिकेगी।

एलियनवेयर लैपटॉप्स गेमिंग लवर्स के लिए बेहतर लैपटॉप है। इसमें भी दो नए गेमिंग लैपटॉप्स पेश किए हैं। इनमें Dell Alianware m15 R2 और Dell G3 15 (3590) शामिल हैं।

पहले वेरिएंट m15 R2 मॉडल कि कीमत 1,88,490 रुपये है जिसकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी और इसके दूसरे वेरिएंट Dell G3 कि कीमत 70,990 रुपये है। आपका इन विषयों में क्या ख्याल है हमें comment में जरुर बताएं.

Comments


bottom of page