top of page

De De Pyaar De Hindi Full Movie Leaked Online by TamilRockers

एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की Romantic, Comedy, Drama फिल्म “De De Pyaar De” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Ajay Devgn, Tabu और Rakul Preet Singh वो भी lead रोल में.

Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.

De De Pyaar De Movie Download Leaked Online in HD Quality

De De Pyaar De Movie Download leaked by tamilrockers

De De Pyaar De 2019 की एक Hindi-language romantic comedy film है जिसे की लिखा है Luv Ranjan जी के द्वारा. वहीँ इस फिल्म को direct किया है Akiv Ali जी के द्वारा जिनकी ये directorial debut है. इस फिल्म को produce किया गया है Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Luv Ranjan और Ankur Garg वो भी उनके respective banners T-Series और Luv Films के अंतर्गत.

इस फिल्म के मुख्य Stars में शामिल हैं Ajay Devgn, Tabu और Rakul Preet Singh. फिल्म की कहानी की बात की जाये तब इसमें Ashish को दर्शाया गया है, जो की एक middle-aged non-resident Indian divorcé है; वहीँ उसने तय किया शादी करने के लिए Ayesha को, जो की एक युवा महिला है उसके आधे age की. खलबली तब मचती है जब Ayesha को introduce किया गया उसके family के सामने, जिसमें शामिल हैं उसके ex-wife और बच्चे.

वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 10 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Good Newwz, Dabangg 3, Kabir Singh, Mardaani 2, Sab Kushal Mangal  इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.MovieDe De Pyaar DeArtistsAjay Devgn | Tabu | Rakul Preet SinghDirectorAkiv AliMovie TypeBollywood | Comedy | Romantic

TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.

इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.


コメント


bottom of page